चेतावनी – लॉकडाउन तोड़ सड़क पर उतरेंगे उपेंद्र कुशवाहा, बापू की तर्ज पर करेंगे ‘सविनय अवज्ञा’ आंदोलन
पटना (जागता हिंदुस्तान) लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्य में फंसे छात्रों मजदूरों व अन्य लोगों को वापस अपने राज्य में भेजे जाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के दी सूचना के बावजूद बिहार सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लेने के मामले को लेकर विरोधी दल लगातार सरकार पर हमलावर हैं।
इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि नीतीश सरकार लॉकडाउन संकट में बाहर फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों व आमलोगों की घर वापसी के साथ रोजी-रोटी सम्बंधित योजनाओं को 3 मई तक धरातल पर लाये अन्यथा गांधी जी के रास्ते चल रालोसपा जनहित में सविनय अवज्ञा आंदोलन के तहत कानून तोड़ कर सड़क पर उतरेगी।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश सरकार का रवैया बेहद नकारात्मक है। एक तरफ अन्य राज्य की सरकारें अपने लोगों को वापस बुलाने का काम कर रही है तो वहीं बिहार सरकार रोजाना केवल बहानेबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि 3 मई तक का बिहार सरकार के पास अल्टीमेटम है। इस समय तक अगर राज्य सरकार बाहर फंसे लोगों को वापस बुलाने का काम नहीं करती या सरकार की तरफ से जमीनी स्तर पर कोई ठोस एक्शन नहीं दिखता है तो 3 मई के बाद हम दूसरे स्वरूप में आंदोलन करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम सिविल नाफरमानी करेंगे। इसके साथ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लॉक डाउन की स्थिति का भी ध्यान रखेंगे। बीमारी नहीं पहले इसका भी ख्याल रखा जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रहेगा। लेकिन इन तमाम बातों का ख्याल रखते हुए अगर कानून तोड़ने की ज़रूरत पड़ी तो कानून भी तोड़ेंगे और सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की ज़रूरत पड़ी तो 3 मई के बाद सड़क पर उतर कर भी आंदोलन करेंगे।