Lockdown : उपेंद्र कुशवाहा ने शब-ए-बरात की मुबारकबाद देकर किया निवेदन, घर पर ही रहकर करें इबादत
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। सरकार के साथ-साथ विपक्षी दल भी सभी लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। इसके तहत गुरुवार को मुस्लिम समाज के त्यौहार शब-ए-बरात को लेकर भी लोगों से घर से बाहर निकलने की वजह घरों में ही इबादत करने की अपील की जा रही है।
इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी मुस्लिम समाज के लोगों से शब-ए-बरात के दौरान कोरोनावायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर पर शब-ए-बरात की शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद देते हुए मुस्लिम समाज के लोगों से निवेदन किया है कि घर पर रहकर भी इबादत करें।
बता दें कि शब-ए-बरात मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन बड़ी संख्या में अकीदतमंद कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों की क़ब्रों पर जाकर फातिहा पढ़कर अल्लाह से उनकी मगफिरत (मोक्ष) की दुआ मांगते हैं। इस कारण शब-ए-बरात की रात सभी मुस्लिम कब्रिस्तान में अकीदतमंदो की जबरदस्त भीड़ लग जाती है। इसे देखते हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड और इमारत-ए-शरिया ने भी अपील जारी कर मुसलमानों से शब-ए-बरात में घर से ही इबादत करने को कहा है।