Social

नगर निकाय चुनाव में विजयी वैश्य प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

पटना। रविवार को वैश्य चेतना समिति द्वारा रविन्द्र भवन, पटना में “नगर विजय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निकाय चुनाव में विजयी हुए वैश्य प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मालती गुप्ता एवं संचालन रविकांत चौरसिया सेवानिवृत डीडीसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष चन्द्र चौरसिया सेवानिवृत्त न्यायाधीश उपस्थित थे।

इस सम्मान समारोह में उपस्थित 9 नगर निगमों के महापौर एवं 5 उपमहापौर तथा नगर पिरषदों एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों ने प्रदेश भर से जीत कर आए वार्ड पार्षदों, संस्था के पदाधिकारियों तथा वैश्य समाज के गणमान्य लोगों से भरे सभागार की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

इस भव्य सम्मान समारोह में प्रदेशभर से जीत कर आए सभी 9 महापौर, 5 उपमहापौर, 35 नगर परिषदों एवं पंचायतों के अध्यक्ष, 40 उपाध्यक्ष एवं लगभग 300 वार्ड पार्षदों को संस्था के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों द्वारा अंगवस्त्र, प्रतिक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर संस्था के बेवसाईट- www.vaishyachetna.org का उद्घाटन किया गया तथा संस्था द्वारा प्रकाशित होने वाले “वैश्य चेतना” पत्रिका के विशेष संस्करण नगर विजय अंक का भी विमोचन किया गया, जिसमे नगर निकाय चुनाव में विजयी प्रदेश भर के सभी वैश्य प्रतिनिधियों के नाम, फोटो एवं सम्पर्क नं. को प्रकाशित किया गया है।

इस अवसर पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष ई. सुन्दर साहू ने कहा कि प्रदेश कि जनता ने वैश्य समाज को अपना अपार जनसमर्थन दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप वैश्य प्रतिनिधी काफी संख्या में विजयी हुए हैं। आगे उन्होंने कहा की जिन 17 नगर निगमों में चुनाव हुआ था। वहां से 9 वैश्य प्रतिनिधि महापौर तथा 5 उपमहापौर प्रदेश भर के नगर परिषदों एवं पंचायतों से लगभग 40 मुख्य पार्षद, 43 उपमुख्य पार्षद तथा लगभग 850 वार्ड पार्षद निर्वाचित हुए हैं जो वैश्य समाज की बढ़ती राजनीतिक भागीदारी को दर्शाता है। साहू ने आगे कहा की प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने के लिए वैश्यों को राजनीति में आगे आना होगा क्योंकि, वैश्य की सर्वमान्यता प्रदेश में होने वाली चुनाव में सिद्ध हो रही है, जो किसी अन्य समाज के लोगों का नहीं है। पिछले विधानसभा में भाजपा द्वारा दिये गये 16 सीटों में सभी सीटों पर विजय प्राप्त का 100% का किर्तिमान आजतक किसी अन्य समाज के पास नहीं है।

गौरतलब है कि संस्था द्वारा मिशन स्वर्णयुग- 2025 के नाम से कार्यक्रम का संचालन प्रदेश भर में किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न उपजातियों में बंटे वैश्य समाज को एकजूट करके उसके सर्वागिण विकास की रूपरेखा तय करना एवं अपनी आबादी जो लगभग कुल जनसंख्या का 30% के हिसाब से राजनिति तथा अन्य क्षेत्रों में भागीदारी तय करना है। वर्ष 2022 को नगर विजय महाअभियान वर्ष तय करके प्रदेश भर में रथ के माध्यम से जागरूक एवं एकजूट करने के लिए जनसम्पर्क अभियान चलाया गया था। जिसके बाद भारी संख्या में वैश्य प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए, जो वैश्य एकजुटता की प्रमाणिकता है।

इस विशेष “नगर विजय सम्मान समारोह” में सभी 9 वैश्य महापौर, 5 उपमहापौर, नगर परिषदों एवं पंचायतों से 65 मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षदों तथा 300 वार्ड पार्षदों के अलावे संस्था के अध्यक्ष ई. सुन्दर साहू, सचिव सी.ए. सतीश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. सुनिल कुमार, नरेन्द्र लोहानी, डॉ. संजीव पोद्दार, कोषाध्यक्ष नन्दकिशोर पोद्दार, संगठन सचिव सह सम्पादक राजकुमार पार्थसारथी, युवा अध्यक्ष राजेश कुमार, रविकांत चौरसिया, मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष चन्द्र चौरसिया एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. विमल कारक, सुन्दरम पोद्दार, सत्यभूषण प्रसाद, अनिल देव, कुमार सत्यम, रौशन कुमार, शंकर कुमार, करमू साह केशरी, इं. नारायण दास, सिम्मी प्रसाद, अनिल अनल आदि के अलावे वैश्य समाज के अन्य गणमान्य लोग तथा भारी संख्या में
युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *