समस्तीपुर : जन वितरण प्रणाली विक्रेता की मनमानी से परेशान ग्रामीण, सड़क जाम कर किया हंगामा
समस्तीपुर (जागता हिंदुस्तान) जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुर्व्यवहार से परेशान होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने रोसड़ा केलुहाघाट सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया।
दरअसल रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत ढ़ठ्ठा गांव स्थित सैकड़ों लोगों ने रोसड़ा केलुहाघाट सड़क को जमकर जमकर बवाल काटा।
बताया जा रहा है कि लोगों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता की मनमानी से उग्र होकर सड़क को जाम किया है। मिली जानकारी के अनुसार ढ़ठ्ठा गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर चावल, गेहूं तेल वितरण करते समय मनमानी करने का आरोप लगाया है। साथ ही सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने यह भी कहा कि डीलर द्वारा अधिक पैसा लिया जात है। डीलर की मनमानी को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने रोसड़ा-केलुहाघाट सड़क को जाम कर दिया। नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क पर लेट कर डीलरों की मनमानी का विरोध किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वहीं, जाम की सूचना मिलते ही रोसड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण डीलर पर कार्रवाई की बात को लेकर अड़े रहे।
मामले बिगड़ते देख रोसड़ा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोनों आरोपी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता पर करवाई किया जाएगी, साथ ही लोगों को राशन मुहैया कराया जाएगा। एमो के आश्वासन पर जाम को हटाया गया।