Entertainment

“होली हिन्दुस्तान के ह..” गीत से धूम मचाएंगे विनीत विनम्र, कहा- भोजपुरी माटी से है लगाव

बक्सर (जागता हिंदुस्तान) भोजपुरी गीत-संगीत की दुनिया में एक और नाम उभरकर सामने आया है। जिनका नाम “विनीत विनम्र” हैं। बताते चलें कि “विनीत विनम्र” बिहार के बक्सर जिले के केसठ गांव के रहने वाले हैं। जो एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं. जो भोजपुरी गीत-संगीत की दुनिया में 2009 में कदम रखे थें और कई स्टेज शो कर काफी नाम कमाए। इन दिनों “विनीत” प्रसिद्ध गीतकार “मनोज मतलबी” के लिखे गीत से खुब लोकप्रिय हुए हैं। “विनीत” इसबार फिर “मतलबी” के हाथों लिखे होली गीत “होली हिन्दुस्तान के ह..” गाएं हैं। जिसमें समाज को एकजुट होकर होली मनाने का संदेश दिया गया है। जो समाज को काफी पसंद आयेगा।

विनीत ने बताया कि आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक हमारे भोजपुरी एल्बम आने वाले हैं। श्रोता मखमली आवाज को काफी सराह रहे हैं। कहा कि मुझे भोजपुरी माटी से काफी लगाव है। गीत गवनई की दुनिया में भोजपुरी जगत के जाने-माने गीतकार मनोज मतलबी का मुझे भरपूर साथ मिल रहा है। जो कई गायकों को अपने गीत से स्टार बना चूके हैं। वे अब लगातार मुझे अपना सहयोग और आशीर्वाद देते हुए ग़ज़ल, लोकगीत साथ ही पहली बार मुझे होली गीत को गवाएं हैं. इस होली गीत एल्बम का नाम है होली “हिन्दुस्तान के ह” जो “आपन भोजपुरी” चैनल से गुरूवार की सुबह रिलीज हो रहा है. यह होली गीत श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देगा। जो सही मायने में पूरे हिन्दुस्तान का होली गीत होगा।

बताया कि मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में मतलबी के इन गीतों से मुझे सुनने वाले श्रोताओं से काफी प्यार दुलार मिलेगा। जो अश्लीलता से परे है। जिसे परिवार के साथ हर घर तथा सभी जगहों पर सुना जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *