विस चुनाव में एक तिहाई सीटों पर अति पिछड़ा समाज के उम्मीदवारों को टिकट देगी VIP- मुकेश सहनी
पटना (जागता हिंदुस्तान) विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि हम 6 वर्षों से लगातार अत्यंत पिछड़ा समाज के वाजिब हक़ और अधिकार के लिए संघर्षरत हैं. अत्यंत पिछड़ा समाज निरंतर हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. अत्यंत पिछड़ा समाज की चट्टानी एकता एवं संघर्ष का परिणाम है कि अत्यंत पिछड़ा समाज का तेजी से पूछ बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि हर जगह पर राजनीति की मुख्य भूमिका में एवं उचित मान सम्मान के साथ राजनीतिक प्रतिनिधित्व में हिस्सेदारी मिलने लगा है.
मुकेश साहनी ने कहा कि हमारे संघर्ष एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा प्रोफेसर रामबली सिंह चंद्रवंशी एवं जदयू के द्वारा भीष्म सहनी को बिहार विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया गया गया है. हम व्यक्तिगत रूप से चंद्रवंशी एवं सहनी को कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामना देते हैं.
आगे उन्होंने कहा कि भारत का पहला वीआईपी पार्टी है, जो बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 33% से अधिक सीटों पर अति पिछड़ा समाज को टिकट देकर चुनाव लड़ाएगा. हम अतिपिछड़ों के लिए काम कर रहे हैं आगे भी हम वादा करते हैं कि अति पिछड़ों के हित के लिए निरंतर लड़ाई लड़ते रहेंगे.