Politics

विरासत बचाओ-नमन यात्रा : जेपी के सपनों को हम मरने नहीं देंगे- उपेंद्र कुशवाहा

पटना । राष्ट्रीय लोक जनता दल जेपी के सपनों और विचारों को साथ लेकर बिहार में समतामूलक, भय व भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए संकल्पित है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को शेखोदेवरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद लोगों से यह बात कही. कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा के क्रम में जेपी के स्मारक पर पहुंचे और उन्हें नमन कर बिहार को अंधेरे और अराजकता में ढकेलने की साजिश के खिलाफ खड़े होने के संकल्प को दोहराया.

पार्टी नेता फजल इमाम मल्लिक ने यहां यह जानकारी दी है. मल्लिक ने बताया कि विरासत बचाओ नमन यात्रा के दूसरे चरण के तीसरे दिन कुशवाहा ने जमुई से अपनी यात्रा की शुरुआत की और सिकंदरा-अलीगंज होते हुए शेखोदेवरा पहुंचे. जेपी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि लोकनायक ने जिन सपनों को देखा था, उनके नाम पर सत्ता में आए लोग उन सपनों को खत्म करने में लगे हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.

कुशवाहा ने सिकंदरा और दरखा में जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से कहा कि पड़ोसी को विरासत सौंपने की श्री नीतीश कुमार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय लोक जनता दल लव-कुश, अतिपिछड़ा और महादलित समाज के हितों की रक्षा करेगा और इस तरह की हर कोशिश को नाकाम करेगा. हम आपको इस साजिश से आगाह करने आए हैं और आपसे ताकत मांग रहे हैं ताकि बिहार फिर से बर्बादी का मंजर न देखे. दरखा में शहीद मुखिया जयप्रकाश महतो को उन्होंने श्रद्धांजलि दी.

मल्लिक ने बताया कि कुशवाहा बाद में रोह, रूपों, नावादा, नादरीगंज और राजगीर होते हुए गया जिले के गहलौर घाटी पहुंचे और पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर जनसभा को संबोधित किया. वहां से वे माफा, तुलिचक, टेउसा, डिहुरी, बुधगेरे और लखनपुर होते हुए गया पहुंचे. मल्लिक के मुताबिक उन्होंने यात्रा के क्रम में कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर लोगों से संवाद किया. रात्रि विश्राम बोध गया में किया. दूसरे चरण की यात्रा में श्री कुशवाहा अब तक करीब दस जिलों में तीन दर्जन से ज्यादा सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. मल्लिक ने बताया कि यात्रा के दौरान जदयू से जुड़े सैंकड़ों नेताओं ने रालोजद की सदस्यता ग्रहण की है.

मल्लिक ने बताया कि शनिवार को कुशवाहा बोध गया से अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे और कुजापी, गोह, दाउदनगर, डेहरी होते हुए सासाराम पहुंचेंगे. डेहरी में वे अब्दुल कयूम अंसारी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और सासाराम में शहीद निशांत सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण के बाद सभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *