Politics

हमने दिल्ली से पटना तक BJP को हिला दिया- तेजस्वी

पटना (जागता हिंदुस्तान) एनआरसी और एनपीआर पर एक इंच भी नहीं हिलने वाली भाजपा को आज हमने दिल्ली से लेकर पटना तक 1000 किलोमीटर तक हिला दिया। भाजपा वाले माथा पकड़े टुकुर-टुकुर देखते रह गए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहेब निर्मित संविधान मानने वाले हम लोग सीएए को भी बिहार में लागू नहीं होने देंगे।

तेजस्वी ने कहा कि 10 दिसंबर को रात 12 बजे जब यह काला क़ानून लोकसभा में पास हुआ था उसके मात्र 9 घंटे बाद सुबह में हम हमारे सभी विधायकों के साथ बापू की मूर्ति के पास धरने पर बैठे थे उसी दिन हमने आम-आवाम से वादा किया था कि चाहे जो भी हो जाए हमारे रहते इस संविधान विरोधी काले क़ानून को बिहार में लागू नहीं होने देंगे। लगातार सड़क से सदन तक हमारे संघर्ष का परिणाम है की एनडीए सरकार को झुकना पड़ा। बिहार ऐसा पहला राज्य है जहाँ भाजपा के सरकार में रहते एनपीआर को नए फॉरमेट मे लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया गया यानि 2010 के पुराने फॉरमेट मे ही एनपीआर लागू हो।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक इंच भी नहीं हिलने वाले शायद नहीं जानते कि यह गाँधी, अंबेडकर, जेपी, लोहिया, कर्पूरी और लालू को मानने समाजवादी क्रांतिकारियों की धरती बिहार है। यह संविधान की जीत है। यहाँ एक बिहारी सौ पर भारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *