Corona Effect : WhatsApp ने बढ़ाया प्रतिबंध का दायरा, Fake Messages पर लगेगी लगाम
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है और इससे उबरने के लिए तमाम तरह की कोशिश की जा रही है। हर स्तर पर इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को गलत जानकारी और अफवाहों से बचने की सलाह दी जा रही है। तमाम सरकारें इसे लेकर सख्त कदम भी उठा रही हैं।
इसी क्रम में कोरोना को लेकर गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत फॉरवार्डेड मैसेजेस को लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं। इसके मुताबिक अब व्हाट्सएप पर आने वाले फॉरवार्डेड मैसेजेस को एक बार में एक चैट को ही भेजा जा सकता है।
दरअसल व्हाट्सएप के नए फीचर मैं ऐसा कोई भी मैसेज जो 5 बार फॉरवर्ड किया जा चुका है, उसे दोहरे तीर के निशान के साथ अंकित किया जाएगा, ताकि पता चल सके कि यह वास्तविक नहीं है। ऐसे मैसेजेस को व्हाट्सएप ‘लेस पर्सनल’ करार देते हुए यह मानता है कि इनसे दुष्प्रचार को बढ़ावा मिल सकता है।
बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं है जब व्हाट्सएप ने फॉरवार्डेड मैसेजेस पर शिकंजा कसा है। साल 2018 में भी व्हाट्सएप ने भारत में फॉरवर्ड मैसेज की सीमा तय करते हुए इसे पांच चैट तक सीमित कर दिया था। तब व्हाट्सएप पर भेजे गए गलत संदेशों के आधार पर कई जगहों पर भीड़ द्वारा की गई हत्याओं की घटना को लेकर यह फैसला लिया गया था।