Politics

स्थापना दिवस पर राजद को लोकतांत्रिक बनने की शुभकामनायें, आम कार्यकर्ता भी पार्टी में नेता बने तो बेहतर- निखिल

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि हकीकत में देखें तो राजद सिर्फ एक परिवार के पॉकेट की ही पार्टी है। लेकिन बेहतर होगा अगर राजद अपने स्थापना दिवस पर पार्टी को लोकतांत्रिक बनाने का शपथ ले। दुखद पहलू है कि स्थापना काल से अभी तक राजद का राष्ट्र भावना, राष्ट्र चेतना, राष्ट्र सेवा और राष्ट्र निर्माण में अभी तक कोई भूमिका नहीं रही है। राजद को लोग परिवारवाद, अपराध, भ्रष्टाचार और सत्ता का दुरुपयोग करने वाली पार्टी के तौर पर जानते हैं।”

निखिल आनंद ने राजद को स्थापना दिवस पर संगठन, विचारधारा, नेकी, ईमानदारी और संघर्ष पर चलने की शुभकामना देते हुए कहा कि अच्छा हो अगर परिवार के प्रिवीलेज़्ड लोगो की तरह राजद में आम प्रतिभाशाली कार्यकर्ता भी नेतृत्व के स्तर आगे आये और नेता बने। जिस तरह से राजद में पैसा लेकर राज्यसभा- विधान परिषद् और विधानसभा- लोकसभा का टिकट कार्यकर्ताओं की जगह धनपशुओं, थैलीशाहों, अपराधियों को देने की परम्परा है उसने राजनीति की मर्यादा को तार- तार किया है। यही कारण है कि राजद में मेहनतकश नेता और कार्यकर्ता ठगे हुए, हताश और निराश महसूस करते है क्योंकि ऐन वक्त पर काबिल लोगों की जगह नाकाबिल लोगों को टिकट बेच दिया जाता है।

निखिल आनंद ने कहा कि राजद मूलतः भीड़तंत्र और भेड़चाल की पार्टी बनकर रह गई है। फिलहाल राजद से बिहार को, बिहार की जनता को कोई उम्मीद नहीं है। अफसोस की बात ये है कि तेजस्वी यादव युवा होने के नाते राजद में नई राजनीतिक संस्कृति को बहाल कर बेहतर नेतृत्व दे सकते है लेकिन हाल के दिनों के अनुभव से ऐसा लगता है कि वे पार्टी की पुरानी शैली और परम्परा में ज्यादा कम्फोर्ट महसूस करने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *