Uncategorized

यशवंत सिन्हा को ADP ने बताया रिजेक्टेड, बोले ललन यादव- मोर्चा बनाकर चमकाना चाहते हैं राजनीति

पटना (जागता हिंदुस्तान) पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बिहार में तीसरा मोर्चा बनाने की घोषणा को लेकर असली देशी पार्टी ने कड़ा तंज किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने सीधे तौर पर कहा है कि ऐसे रिजेक्टेड नेताओं से बिहार की जनता छुटकारा चाहती है। ललन यादव ने कहा है कि सवाल तीसरा मोर्चा बनाने का नहीं बल्कि असली सवाल बिहार के विकास का है। उन्होंने कहा कि बिहार में पुराने नेताओं की राजनीति अब दुश्वार हो गई है। इनकी करतूतों से बिहार अब हर प्रकार से अपमानित महसूस कर रहा है।

ललन यादव ने सीधे तौर पर कहा कि बिहार में अब भ्रष्टाचार वाली राजनीति नहीं चलने दी जाएगी।इसके साथ ही असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यशवंत सिन्हा समेत जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि समय उनकी टीम के अन्य नेताओं का नाम लिए बगैर उनपर बड़ा हमला किया।

ललन यादव ने यशवंत सिन्हा समेत उनके साथ आए सभी पुराने नेताओं को रिजेक्टेड करार देते हुए कहा कि यह सब एकत्रित होकर जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं, वह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिहार को ना तो कोई हीरो चाहिए ना ही रंगदार बल्कि सभी गरीबों का ख्याल रखने वाला एक वफादार और धमाकेदार नेता चाहिए।

इसके साथ ही ललन यादव ने बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं और अपराध के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार को आज एक नए प्रकार की राजनीति की आवश्यकता है।

वहीं, ललन यादव ने कहा कि वह ऐलान करना चाहते हैं कि बहुत जल्द ही असली देशी पार्टी की ओर से बिहार में एक नए गठबंधन का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह बिहार के छात्रों और युवाओं से अपील करते हैं कि आगे आकर भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ असली देशी पार्टी के अभियान में शामिल हों। उन्होंने कहा कि कभी राजनीति में गरीबों का उपकार की बात होती थी लेकिन आज इसमें गरीबों के शोषण की बात होती है। उन्होंने कहा कि लेकिन आने वाला बिहार भ्रष्ट नेताओं के चंगुल वाला बिहार नहीं होगा, क्योंकि इस बार का चुनाव हर बार से बिल्कुल अलग होने वाला है।

वहीं, यशवंत सिन्हा समेत अरुण कुमार और नागमणि जैसे नेताओं के बिहार में नए सिरे से जमीन तलाशने के सवाल पर ललन यादव ने कहा कि चुनाव के समय में पुराने नेता कई प्रकार से मोर्चा बनाकर अपनी राजनीति चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन ऐसे नेताओं से बहुत पहले से बिहार सावधान है। उन्होंने कहा कि ऐसे रिजेक्ट नेताओं का बिहार तिरस्कार करता है और इनसे कुछ होने वाला नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *