हिलसा : लालू प्रसाद के जन्मदिन पर 1000 लोगों को खिलाया खाना, बोले मुकेश यादव- गरीबों को मान सम्मान देता है राजद
पटना (जागता हिंदुस्तान) राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार , 11 जून को पार्टी ने गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाते हुए 5 लाख से ज्यादा गरीबों को भोजन कराया। इसी क्रम में युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने भी हिलसा के मलावा स्थित अपने निवास स्थान पर गरीबों को भोजन कराने की व्यवस्था की।
इस अवसर पर मुकेश यादव ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्देशानुसार उनके जन्मदिवस पर गरीबों को भरपेट भोजन कराया गया। उन्होंने बताया कि यहां 1000 गरीबों को भोजन करा कर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की।
वहीं, मुकेश यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली और भाजपा के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू किए गए प्रचार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ डिजिटल रैली कर गरीबों को ठग रही है जबकि राष्ट्रीय जनता दल गरीबों को मान सम्मान देती है।
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 73 वें जन्मदिन को राजद ने” गरीब सम्मान दिवस” के रूप में मनाया। इस अवसर पर राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों सहित विभिन्न जगहों पर पाँच लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया गया। अनेक जगहों पर समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को खाना खिला कर उन्हें वस्त्र और उपहार से सम्मानित भी किया गया।