Education & Culture

शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर एएन कॉलेज गेट पर AISF का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

पटना (जागता हिंदुस्तान) स्कूल-कॉलेज-कोचिंग बंद, चुनाव जारी यह कैसी महामारी, चुनाव है जरूरी तो पढ़ाई जारी क्यों नहीं, जवाब दो, सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने की गारंटी करो,कहाँ गया 19लाख रोजगार, पूछता है युवा बिहार, रोजगार को लेकर जुमलेबाजी बंद करो आदि नारे लगाते हुए ऑल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों ने एएन कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान श्रीकृष्णा पुरी थाने की पुलिस के साथ एआईएसएफ के छात्रों की झड़प भी हुई। पुलिस छात्रों को रोकना चाहती थी लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर अडिग थे। छात्रों का कहना था कि जब सिनेमा हॉल एवं बसें 50 फीसदी के साथ चलाए जा सकते हैं तो शिक्षण संस्थान क्यों नहीं खोले जा सकते।मौके पर पहुंचे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय कुलानुशासक शैलेन्द्र कुमार ने भी छात्रों को समझाने की कोशिश की।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना के नाम पर शिक्षण संस्थानों को सरकार बहुत देर तक बंद कर नहीं रख सकती। चुनावी राज्यों में खुलेआम कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ रही हैं। सरकार जब सिनेमा हॉल और बसें 50 फीसदी क्षमता पर चलाई जा सकती हैं तो शिक्षण संस्थानों को बंद करने के पीछे क्या तर्क है। एआईएसएफ के एएन कॉलेज सचिव अमन लाल ने कहा कि सरकार एक बड़े तबके को कोरोना की आड़ में अशिक्षित रखना चाहती। ऑनलाइन पढ़ाई मजबूरी हो सकती लेकिन यह क्लास रूम प्रोग्राम का विकल्प नहीं बन सकता। अगर सरकार सबको ऑनलाइन पढ़ाई मुहैया कराना चाहती है तो आवश्यक है कि सभी को इंटरनेट सुविधा युक्त फ्री लैपटॉप, टैबलेट या मोबाइल उपलब्ध कराए। अध्यक्षता छात्र नेता अभिमन्यु कुमार ने की।

मौके पर एआईएसएफ जिला कार्यकारिणी सदस्य अफजल गनी, एएन कॉलेज उपाध्यक्ष आदित्य राकेश, एएन कॉलेज सह सचिव ख्वाजा अहमद हुसैन, रूपेश प्रजापति, कुंदन कुमार,सुजीत कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *