Politics

आरसीपी, कामत व कुशवाहा को AIUMM ने दी बधाई, बोले कमाल अशरफ- सामाजिक न्याय के एकमात्र चेहरा हैं सीएम नीतीश

पटना (जागता हिंदुस्तान) जदयू नेता व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष, महनार के पूर्व विधायक उमेश कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष और सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत को प्रदेश संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर ऑल इंडिया युनाइटेड मुस्लिम मोर्चा (AIUMM) ने मुबारकबाद दी है।

वहीं, मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमाल अशरफ राईन ने एक प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक न्याय और समाजवादी विचारधारा के एक मात्र चेहरा व नेता हैं जो सभी के साथ इंसाफ और सबों को साथ जोड़कर चलना जानते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गुलाम सरवर (राइन), कांग्रेस विरोधी एवं राजद में कृषि मंत्री रहते देहान्त किए, अब्दुल कय्यूम अंसारी कांग्रेस में मंत्री रहे और कांग्रेस की सरकार रहते देहान्त किए एवं अब्दुल हमीद (दर्जी) जो भारत- पाकिस्तान के बीच ज़ंग में देश के लिए शहीद हो गए इन सभी पिछड़े मुसलमानों को मान-सम्मान एवं सच्ची श्रद्धांजलि अगर किसी ने दी, तो वो नीतीश कुमार ने दिया। शहीद अब्दुल हमीद की सरकारी जयंती एवं गुलाम सरवर व कय्यूम अंसारी की सरकारी जयंती के साथ मेमोरियल हॉल कायम कराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन्हें अमर कर दिया।

अशरफ ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछड़े व दलित मुसलमानो को ना सिर्फ सत्ता में हिस्सेदारी दी बल्कि तालीमी मरकज, हुनर और औजार योजना से भी इन्हें जोरा इससे साबित होता है कि नीतीश कुमार हाशिए पर खड़े लोगों को ऊपर उठाना और उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं।

उन्होंने दावा किया कि सारे विरोधी एकजुट होकर भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने में नाकाम हो गये। और जिस तरह से विरोधियों ने बिहार की जनता को दिग्भ्रमित किया अब उनकी पोल खुल चुकी है। अगर दोबारा चुनाव हो गया तो नीतीश कुमार ही और मजबूती से मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सारे पत्तों का इस्तेमाल कर लिया लेकिन बिहार की जनता की आंखें खुल गईं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *