Social

Asiya Foundation ने की कैंसर पीड़िता की मदद, इलाज के लिए उपलब्ध कराया 3 यूनिट ब्लड

पटना (जागता हिंदुस्तान) यह सच है कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं, क्योंकि किसी का जीवन बचाना ही सबसे बड़ा मानवता का कार्य है। इसी रक्त दान, महादान के पुनीत कार्य के तहत पटना स्थित आसिया फाउंडेशन से जुड़े युवाओं ने महावीर कैंसर अस्पताल में इलाजरत् रक्त कैंसर से जूझ रही एक मरीज को 3 यूनिट रक्त दान किया। खास बात यह है कि रक्त दान के लिए खुद आसिया फाउंडेशन की सचिव काजल कुमारी आगे आईं।

इस अवसर पर काजल कुमारी ने कहा कि आसिया फाउंडेशन लगातार जरूरतमंदों के लिए समाज सेवा का काम करता है। काजल ने बताया कि महावीर कैंसर अस्पताल में इलाजरत् ब्लड कैंसर से पीड़ित एक मरीज के पति बृजेश कुमार ने उनके फाउंडेशन से संपर्क किया, जिसके बाद बिना देरी किये फाउंडेशन की सचिव काजल कुमारी एवं दो अन्य सहयोगी के साथ अस्पताल पहुंचकर रक्त दान किया। काजल ने कहा कि रक्त दान सबसे बड़ा दान है और इसके लिए हर किसी को आगे आना चाहिए।

वहीं, पीड़िता के पति खगड़िया निवासी बृजेश कुमार ने कहा कि वह पिछले 10 दिनों से ब्लड के लिए यहां-वहां भटक रहे थे, जिसके बाद उन्होंने आसिया फाउंडेशन से संपर्क किया। बृजेश कुमार ने रक्तदान के लिए आसिया फाउंडेशन का बेहद शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि आसिया फाउंडेशन ने जिस तरह से उनकी मदद की है उसे लेकर वह हमेशा इस फाउंडेशन के शुक्रगुजार रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *