Uncategorized

बिहार कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र: शराबबंदी कानून में होगा बदलाव, किसानों की कर्ज माफी तो बेटियों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस ने अपना महत्वकांक्षी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र को कांग्रेस ने ‘बदलाव पत्र’ का नाम दिया है। जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर है, बिहार कांग्रेस ने राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बहुत कुछ बदलने का वादा किया है।

इस अवसर पर पार्टी के घोषणापत्र को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने इस घोषणापत्र में वही बात कही है जो हम कर सकें। हम ऐसी कोई बात नहीं कहेंगे जिसे बाद में चुनावी जुमला कहा जाए। उन्होंने कहा कि आज बिहार में जय जवान जय किसान की जगह मरी जवान मरे किसान की स्थिति बनी हुई है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हम फिर से जय जवान जय किसान की स्थिति लाएंगे। वही गोहिल ने केंद्र सरकार के नए तीन कृषि कानून को काला कानून बताते हुए इसे पंजाब की तर्ज पर बिहार में भी निरस्त करने की बात कही।

वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज बिहार केसरी श्रीकृष्ण बाबू की 133वीं जयंती है। श्री कृष्ण बाबू ने मुख्यमंत्री रहते बिहार को ऊंचाइयों तक पहुंचाया श्री कृष्ण बाबू ने मुख्यमंत्री रहते बिहार को ऊंचाइयों तक पहुंचाया इसलिए आज उनकी जयंती के अवसर पर बिहार कांग्रेस ने बदलाव का संकल्प लेते हुए अपना चुनावी घोषणा पत्र बिहार की जनता को समर्पित किया है। सुरजेवाला ने बिहार में शराबबंदी के कानून को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संरक्षण में शराब माफिया नंगा नाच कर रहे हैं। शराबबंदी के नाम पर जदयू भाजपा के नेता पैसे कमा रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि सही मायने में शराबबंदी केवल कागजों तक ही सीमित है। इसके नाम पर एक समानांतर अर्थव्यवस्था पुलिस एवं माफिया के साथ घाट से सरकार के साथ ही चल रही है। इसे सरकारी कोष में तो घाटा हो रहा है साथ ही साथ सरकार सकारात्मक उद्देश्यों से भी भटक रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार के वर्तमान शराब बंदी कानून की समीक्षा करते हुए इस में आवश्यक सुधार किया जाएगा जिससे राज्य के गरीब एवं असहाय लोगों के साथ न्याय हो सके। उन्होंने आंकड़ों के हवाले से कहा कि 1 अप्रैल 2016 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक 300000 से अधिक लोग शराबबंदी के केस में गिरफ्तार हो चुके हैं और उनके परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। सुरजेवाला ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इन सभी गिरफ्तार लोगों और उनके परिवारों की कानून सम्मत मदद की जाएगी।

वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बिहार चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक राज बब्बर ने बेरोजगारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मैं पहले दस्तखत से दस नौकरी देने के वादे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई टिप्पणी पर पलटवार किया। राज बब्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 10 लाख नौकरी देने के वादे का उपहास उड़ा रहे हैं। उन्होंने 15 साल के शासनकाल में केवल युवाओं को धोखा देने का काम किया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि साढ़े चार लाख रिक्त पड़े सरकारी पदों पर नौकरी देने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद कर सकते थे लेकिन उन्होंने रोजगार नहीं देने का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

बिहार कांग्रेस के घोषणा पत्र की मुख्य बातें:-

  1. किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, बेटियों को इंसाफ

इसके तहत छोटी और मध्यम जोत वाले किसानों का एक निश्चित समय सीमा में कर्ज माफी योजना के अंतर्गत कर्ज माफ किया जाएगा। छोटे किसानों को 4% ब्याज की दर पर कर्ज मिलेगा।

  1. बेरोजगारों को 1500 रूपये मासिक भत्ता

इसके तहत नौकरी के लिए प्रयासरत बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। वहीं 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के साथ साढ़े चार खाली पड़े सरकारी पदों पर 18 महीने में भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

  1. केजी से पीजी तक बच्चियों को मुफ्त शिक्षा

इसके तहत के प्राथमिक शिक्षा से लेकर स्नातकोत्तर की शिक्षा तक बेटियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

  1. सावित्री बा फूले शिक्षा योजना

इसके तहत हर दलित की बेटी को उच्च शिक्षा के लिए किसी भी सरकारी तकनीकी संस्थान में पढ़ाई के लिए 80% छात्रवृति दी जाएगी। इसके अलावा इंदिरा गांधी कन्या विवाह योजना के तहत प्रत्येक दलित परिवार की बिटिया को ₹21000 उपलब्ध कराया जायेगा।

  1. राजीव गांधी रोजगार मित्र योजना

इसके तहत बिहार के सभी जिलों में रोजगार मित्रों के माध्यम से बेरोजगार युवकों का सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे के आधार पर सरकार क्षेत्रवाद उद्योग स्थापित कर उन सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी।

  1. श्रीकृष्ण सिंह खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना

इसके तहत 5 में से 12 वर्ग के बच्चों के बीच प्रतिवर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में सफल प्रथम तीन बच्चों को ₹1000 तथा अन्य 50 बच्चों को ₹5 प्रति माह 1 वर्ष तक प्रोत्साहन राशि के रूप में लिया जाएगा।

  1. ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन मुफ्त

इसके तहत राज्य में ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन मुफ्त किया जाएगा।

  1. सरदार बल्लभ भाई पटेल पेयजल अधिकार योजना

इसके तहत हर घर तक को स्वच्छ जल पाने के अधिकार को लागू किया जाएगा। सभी अधूरी जलापूर्ति परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा

  1. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वृद्ध सम्मान योजना

इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को ₹800 प्रति माह, 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को ₹1000 प्रति माह, 60 वर्ष से अधिक आयु की विधवाओं तथा एकल महिलाओं को ₹1000 प्रति माह पेंशन दिया जाएगा

  1. कर्पूरी ठाकुर सुविधा केन्द्र (मजदूर सूचना केन्द्र)

इसके तहत देश के सभी मुख्य राज्यों की राजधानी में एक मजदूर सूचना केंद्र की स्थापना की जाएगी, जहां रह रहे बिहार के मजदूरों को आवश्यकता पड़ने पर उचित सहायता की जाएगी।

  1. बिहार देवालय यात्रा योजना

इसके तहत सियाराम तीर्थाटन योजना, सूफी विकास योजना, बौद्ध अध्यात्म एवं पर्यटन योजना तथा जैन शक्ति केंद्र योजना की शुरुआत की जाएगी। सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को उन्नत सड़क मार्ग से भी जोड़ा जाएगा।

  1. भूमिहीनों को आवास

इसके तहत प्रत्येक भूमिहीन दलित, महादलित परिवार को आवास के लिए सरकारी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।

  1. होनहार बेटियों को मुफ्त स्कूटी

12वीं कक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाली सभी छात्राओं को प्रोत्साहन के तौर पर सरकार द्वारा स्कूटी दी जाएगी।

  1. मोबाईल पशु अस्पताल

इसके तहत सभी ब्लॉकों में पशु अस्पताल एवं मोबाइल पशु अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी एवं पंचायत स्तर पर पशु चिकित्सा की सेवा किसानों को दी जाएगी।

  1. पदक लाओ पद पाओ

इसके तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले बिहार के खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी।

बता दें कि बिहार कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र की शुरुआत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के संदेश के साथ की गई है।

सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा है कि, “मुझे गर्व है कि ‘वैभवशाली विरासत’ वाले बिहार के ‘गौरवशाली भविष्य’ के निर्माण के लिए कांग्रेस पार्टी ने बिहार के विकास की अपनी प्रतिबद्धता की दृढ़ आस्था का ‘बदलाव पत्र’ तैयार किया है। मेरी मान्यता है कि बिहार की साख समूचे विश्व में न सिर्फ उसके साहित्य, शिक्षा, कला, संस्कृति और संस्कारों से है अपितु यहां के लोगों की खुद्दारी और वचनों की प्रतिबद्धता के लिए भी जाने जाते हैं।

हमारे बदलाव पत्र में किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, बेटियों को मुफ्त शिक्षा और इंसाफ, युवाओं के हाथों को काम और भूमिहीनों को आवास की सुनिश्चितता तय की गई है। ‘उद्योगों की तरक्की’ और मजदूरों को काम के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं। दलित, पिछड़ों, आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग के भाइयों के विकास का विश्वास इसमें प्रतिबिंबित होता है।

बिहार के नागरिकों को राइट टू वाटर और राइट टो हेल्थ का वादा हमने किया है। बिहार की योग्यता दक्षता और क्षमता पर ग्रहण है जिसे हमें मिटाना है।

हम इस ‘बदलाव पत्र’ के माध्यम से बिहार से वादा करते हैं कि हम महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार को पुनः वही ऊंचाई प्रदान करेंगे, जिसपर बिहार को कभी गर्व था। बिहार नई ऊंचाइयों को छुएगा और तरक्की के पथ पर अग्रसर होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *