Politics

कांग्रेस के नीतीश को भाव नहीं दिए जाने से उनका पीएम बनने का सपना चूर-चूर- सम्राट

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर सार्वजनिक रूप से कोसे जाने पर बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडि गठबंधन का ना कोई भूत, ना वर्तमान और ना ही कोई भविष्य है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंततः आज यह स्वीकार कर लिया है कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा जो इंडि गठबंधन बनाया गया था उसका ना तो कोई भूत था ना वर्तमान है और ना ही कोई भविष्य रहने वाला है ।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यह स्वीकारोक्ति उनकी इस हताशा को ही दर्शाता है कि कांग्रेस नीतीश को भाव नहीं दे रही और उनका प्रधानमंत्री बनने का जो मुंगेरीलाल का हसीन सपना रहा है वह सपना चूर-चूर होकर रह गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस जहां सिर्फ पॉंच राज्यों के विधान सभा चुनाव पर ध्यान दे रही है, वहीं अखिलेश यादव और उमर अब्दुल्ला ने भी इंडि गठबंधन से कन्नी काटने का स्पष्ट संदेश सुना दिया है। चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की परेशानी का असली कारण यह है कि जनता अब स्पष्ट रूप से समझ चुकी है कि मौकापरस्तों, भ्रष्टाचारियों, नैतिकताविहिन, परिवारवाद वाली पार्टियों का इंडि गठबंधन नामक घड़ा अब अपने-अपने स्वार्थों एवं छलपूर्ण राजनीति के कारण फूट चुका है।

ये इंडि गठबंधन वो काठ की हांडी थी जिसका फूट जाना इसके जन्म के समय से ही तय था क्योंकि इस गठबंधन में ना तो कोई नैतिकता थी ना ही नीति थी और ना ही कोई नेतृत्व था । एक अनार सौ बीमार वाली कहावत को चरितार्थ करता यह गठबंधन वास्तव में अपने परिवार को बचाने एवं अपनी राजनीतिक जमीन को वापस पाने वाले लोगों का जमघट मात्र था।

चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को अब समझ आ जाना चाहिए कि नैतिकता को महत्व देने वाला भारतीय जनमानस सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी के हाथों में ही अपना भविष्य सुरक्षित मानता है। चुनाव राजनीति में मोदी जी के मुकाबले इंडि गठबंधन के अंधकारमय भविष्य को देखते हुए नीतीश कुमार का आज का बयान उनकी हताशा एवं निराशा को व्यक्त करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *