Politics

जदयू की बैठक में एंबुलेंस से आया खाना! राजद का तंज- मरीजों और शवों को नसीब नहीं सुविधा

स्टेट डेस्क । रविवार को जदयू कार्यालय में आयोजित अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक मैं शामिल हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए एंबुलेंस से खाना लाने के मामले को लेकर राजद ने जदयू पर बड़ा तंज किया है। इस मामले में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। राजद ने लिखा है कि- ‘जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की जदयू प्रदेश कार्यालय की बैठक में आए जदयू नेताओं के लिए एंबुलेंस से आया खाना! यहां मरीजों या शवों के लिए परिजनों को एंबुलेस नहीं मिलता है पर बालू व शराब ढ़ोने के लिए राजीव प्रताप रूढ़ी को और खाना ढ़ोने के लिए जदयू को आसानी से एंबुलेंस मिल जाता है! कमाल का सुशासन है!’

बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है- नवीन आर्या

जदयू के मुख्यालय प्रभारी डॉ. नवीन आर्या ने कहा कि बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह ‘एंबुलेंस’ नहीं ‘स्टाफ कार’ है। डॉ. आर्या ने कहा कि जिस फर्म को आर्डर दिया गया था उसकी ओर से इसमें भरकर भोजन लाया गया था। अब जदयू ने तय किया है कि आगे से अपनी गाड़ी भेजकर ही भोजन मंगवाया जाएगा। इस फर्म से अब आगे से भोजन भी नहीं मंगाया जाएगा। पार्टी का इसमें कोई रोल नहीं है। यह हमें नहीं पता था कि वे किस गाड़ी से भोजन भेजेंगे।

यह तो संवेदनहीनता की हद – राजद

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू की बैठक में शामिल नेताओं-कार्यकर्ताओं के लिए एंबुलेंस से खाना मंगाना जरुरतमंद मरीजों के साथ खिलवाड़ है। गाड़ी पर लिखा भी हुआ था कि वह एंबुलेंस है। ऐसी की संवेदनहीनता की वजह से जरुरतमंद मरीज को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाता और उनकी मौत हो जाती है। यह संवेदनहीनता की हद है।

बता दें कि जदयू कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए जिस गाड़ी में खाना लाया गया, उसके आगे पीछे एंबुलेंस लिखा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *