Politics

पीएम मोदी के 70 वें जन्मदिन पर गरीब बच्चों को खिलाया खाना, बोले जयंत सिंह- ऐसे ही ऊर्जावान होकर काम करते रहें प्रधानमंत्री

पटना (जागता हिंदुस्तान) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 में जन्म दिवस को बिहार भाजपा सेवा सप्ताह के तौर पर मना रहा है। पीएम मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को प्रदेश भाजपा द्वारा विभिन्न स्थानों पर गरीबों के बीच भोजन वितरण के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में बिहार प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी जयंत सिंह और बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह नवादा विधानसभा प्रभारी प्रवीण यादव के नेतृत्व में रामनगर पोस्टल पार्क में भी गरीब बच्चों को भोजन कराने के साथ-साथ उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया।

इस अवसर पर जयंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इसी तरह से माता रानी का आशीर्वाद बना रहे और वह ऐसे ही ऊर्जावान होकर देश की सेवा करते रहें। जयंती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने आवास पर गरीब बच्चों को भोजन कराया और खुद भी उनके साथ बैठकर भोजन किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और बच्चों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को कोरोना को लेकर जानकारी भी दी गई।

जयंत सिंह ने कहा कि आगामी 20 सितंबर को पटना के गांधी सेतु के समानांतर 513 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले फोरलेन के ब्रिज के बिहार वासियों को सौगात देने के लिए भी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह के तहत गरीबों के बीच भोजन वितरण के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाने जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरी तत्परता से जुटा है।

वहीं, प्रवीण यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को हम लोग सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके तहत जहां आज रामनगर पोस्टल पार्क में गरीब और छोटे-छोटे बच्चों को भोजन कराया गया है वहीं विभिन्न स्थानों पर भी इस तरह का कार्यक्रम बिहार भाजपा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

प्रवीण यादव ने कहा कि सेवा सप्ताह को सफल बनाने के लिए भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता तन, मन और धन से जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *