News

ट्रक मालिकों की समस्याओं पर सरकार कभी विचार नहीं करती- बिहार ट्रक एसोसिएशन

पटना । बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के आहवान पर बिहार के सभी जिला अध्यक्षों और कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक राजीव नगर स्थित एक होटल में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में की गई जिसमें बिहार में ट्रकों की परिचालन में आ रही बाधाओं पर विचार विमर्श किया गया, सरकार के द्वारा खनन में लाई गई काला कानून एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा वरीय पदाधिकारी के सह पर थानाओ के द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली की गंभीर समस्याएं पर विचार विमर्श किया गया । संगठन के द्वारा निर्णय लिया गया की प्रत्येक जिले में जिलाध्यक्ष के द्वारा जिला में आ रही परेशानियों को बैठक कर उसे दूर करने का निर्णय लिया जाय।

पटना ट्रक जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह के द्वारा यह बताया गया की सरकार ट्रक मालिको के समस्याओं पर कभी कोई विचार नहीं करती और ट्रक मालिको के विरोध में लगातार काला कानून बनाया जा रहा हैं, लगातार विहार ट्रक एसोसिएशन को न्यायालय का सहारा लेना पड़ रहा हैं जो दुर्भाग्य पूर्ण हैं अगर सरकार की यही व्यवस्था रही है तो विहार के 40 प्रतिशत गाड़ी मालिक अपने गाड़ी को बेच के बेरोजगार हो गए अगर यही दशा रही तो ट्रक का व्यवसाय बचा हुआ 60 प्रतिशत भी समाप्त हो जायेगा जो काफी दुखद हैं।

बैठक में बेगुसराय जिला अध्यक्ष सह संरक्षक श्री राम नारायण सिंह, प्रदेश सचिव दीपनारायण सिंह दीपक, गोपालगंज अध्यक्ष श्री लाल बाबू यादव, मधेपुरा अध्यक्ष अजय यादव, मुजफ्फरपुर अध्यक्ष दिवाकर शर्मा, सहरसा अध्यक्ष नित्यानंद राय, जहानाबाद अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा, सबों ने बैठक में भाग लेकर अपने विचार को व्यक्त किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *