Politics

पटेल अगर पीएम बने होते तो देश नहीं बंटता- सम्राट चौधरी

पटना । बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि पटेल अगर पीएम बने होते तो देश नहीं बंटता, आज पाकिस्तान और बांग्लादेश नहीं होता।

पटना के रवींद्र भवन में आयोजित देश के पूर्व गृह मंत्री, ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि आज हमलोग जिस महापुरुष की जयंती मना रहे हैं, उसने कई रियासतों को जोड़ने का काम किया और अखंड भारत के सपने को पूरा करने की कोशिश की।

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको कभी कभी पीएम बनने का कीड़ा काटता है। भाजपा नेता ने कहा कि आप कुछ भी बनिए लेकिन हिंदुस्तान की बात तो कीजिए,यह भारत श्रेष्ठ कैसे होगा इसको तो सोचिए।

उन्होंने कहा कि जब लोगों के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर अखंड और सम्पूर्ण भारत के सपने को पूरा करने की शुरुआत कर दी।

भाजपा नेता ने कहा कि आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के जरिए सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देने का काम किया गया।

उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को प्रदेश का सबसे बड़े सामंती बताते हुए कहा कि आज 30 से ज्यादा वर्षों से यह सत्ता में हैं। इनको छोड़कर कोई सामंती नहीं। श्री चौधरी ने दावे के साथ कहा कि आज सबका साथ सबके विकास के जरिए सभी लोगों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है लेकिन 15 वर्षों तक बिहार की सत्ता में रहने वाले लालू प्रसाद ने एक भी लोगों को आरक्षण नहीं दिया। जब समय आया तो उन्होंने पहले अपनी पत्नी, फिर पुत्र और पुत्री को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद बनाया। यही उनका आरक्षण है।

इधर, नीतीश कुमार जी कब क्या बोलते हैं वही जानते हैं। उन्होंने राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए कहा कि वर्षों तक तंबू में रहने वाले भगवान भी अब भवन में जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को भी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा पटेल के सपनों को पूरा करने में जुटी है।

अंत में चौधरी ने उपस्थित लोगों को जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए समर्पित करने की शपथ दिलाई।

इस मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह, जे पी वर्मा, ललन मंडल, जगन्नाथ ठाकुर, रणबीर नंदन, अंचल सिन्हा, कार्यालय मंत्री प्रवीण पटेल सहित कई नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सरोज रंजन पटेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *