HEALTH

पटना : पारस हॉस्पिटल में लाइव सर्जरी वर्कशॉप और सीएमई का हुआ आयोजन


• द एसोसिएशन ऑफ़ सर्जन्स ऑफ़ इंडिया (बिहार इस्टेट चैप्टर) के साझेदारी के साथ वर्कशॉप का आयोजन किया
• तीन ओटी में डॉक्टरों की टीम ने किया सर्जरी

पटना। पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में 31 जुलाई को लाइव सर्जरी वर्कशॉप और सीएमई का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम डॉ. ए. ए. हई (डायरेक्टर- सर्जरी), डॉ. अजय कुमार (डायरेक्टर – यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी एंड ट्रान्सप्लान्टेशन) और डॉ. सी खंडेलवाल (डायरेक्टर -सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड सर्जिकल ओंकोलॉजी) के नेतृत्व में तीन वर्गों में लाइव सर्जरी किये।

पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना के द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप में बिहार सरकार के 15 मेडिकल कॉलेजों के सर्जन, उनके छात्रों के अलावा राज्य के ख्यातिप्राप्त सर्जन्स के साथ 120 से भी ज्यादा सर्जन्स वर्कशॉप में हिस्सा लिए। डॉ. अजय कुमार (डायरेक्टर – यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी एंड ट्रान्सप्लान्टेशन), डॉ. तलत हलिम (डायरेक्टर -एकेडमिक्स क़्वालिटी एंड सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंट (ईस्ट) और डॉ. सी खंडेलवाल (डायरेक्टर -सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड सर्जिकल ओंकोलॉजी) अध्यक्ष वक्ता की की भूमिका में दिखाई दिए, जो उपस्थित ख्यातिप्राप्त सर्जन्स से हो रहे सर्जरी के बारे में गहराई से वार्तालाप किये और उपस्थित सर्जन्स के सारे सवालों के जवाब भी दिए।

उभरते हुए डॉक्टर के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन बड़े स्तर पर किआ गया, जो सर्जन्स एवं मेडिकल छात्र उपस्थित नहीं हो पाएं उनके लिए ज़ूम लिंक के जरिये लाइव सर्जरी वर्कशॉप अटेंड करने की भी सुविधा पारस हॉस्पिटल्स, पटना ने दी थी ताकि ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर्स को उनके करियर में मदद मिल सके।

वर्कशॉप के बाद सी ऍम इ का आयोजन किआ गया जिसमे डॉक्टर ए. ए. हई (डायरेक्टर- सर्जरी) पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना द्वारा किये गए ट्रॉमा केयर के बारे में जानकारी दी गई, डॉक्टर ए. ए. हई बताये कि, कैसे ट्रॉमेटिक सिचुएशन संभाले जाते हैं, एमेर्जेंसी परिस्थिति में क्या करना चाहिए और कौन कौन सी विशेष सेवाओं की उपस्थिति होना चाहिए। सी ऍम इ के दौरान डॉ. मासीउल्लाह, डॉ. तशबिहुल अजहर, डॉ. नितिन और डॉ. अकांक्षा वाजपेयी द्वारा भी रेयर एंड डिफिकल्ट केसेस, कैंसर और जी आई सर्जरी के बारे में बात की गई।

डॉ. ए. ए. हई (डायरेक्टर- सर्जरी) पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना कहते हैं कि, आज इस वर्कशॉप को करने का खास मकसद यह है कि हम अपने बिहार के लोगो को यह बता सके कि हमारे सेंटर मे जी आई और ओंको सर्जरी उस कोटी के हैं जो देश के बड़े शहरों में हैं । डॉ. ए. ए. हई कहते हैं, बढ़ते हुए सड़कों के हादसों पर अगर हमने अभी से जागरुकता नहीं बढ़ाई तो हालात और भी गम्भीर हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *