Administration

लोदीपुर-चांदमारी रोड विवाद : ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक व सेना के अधिकारियों की हुई बैठक, हर संभव कोशिश का आश्वासन

पटना । पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर दानापुर में लोदीपुर-चांदमारी सड़क बंद होने के बाद ग्रामीणों एवं सेना के बीच लंबे समय से जारी गतिरोध खत्म करने को लेकर बिहार के विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह,सेना के डिप्टी जीओसी,दानापुर एसडीओ विक्रम विरकर, दानापुर सीओ समेत सेना व प्रशासन के कई अधिकारीगणों और ग्रामीणों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई।

बैठक में शाहपुर को जोड़ने की रणनीति पर सहमति बनी और और ग्रामीणों के समस्याओं को देखते हुए एक नंबर बैरक को अति महत्वपूर्ण सेवाएं जैसे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सेवा, थाना पुलिस के लिए आवागमन संबंधित मुद्दों पर जल्द से जल्द फैसला लेने की बात कही गई.

ग्रामीणों की तरफ से बैठक में मौजूद लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन के महासचिव उमेश कुमार उर्फ पप्पू जी, धीरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार और जेपी सिंह ने कहा कि सैकड़ों साल पुराने लोदीपुर-चांदमारी सड़क सेना द्वारा अकारण एवं जबरन बंद कर दिया गया है। इस रास्ते के बंद होने से तीन सौ मीटर की दूरी को तय करने में दूसरे रास्ते से लगभग 5-6 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। कई मरीजों की जान चली गई है तो कईयों की पढ़ाई छूट चुकी है। उसी रास्ते से डीपीएस स्कूल की 60-65 बसें दिन में चार बार आती जाती है लेकिन ग्रामीणों के पैदल जाने पर भी रोक है।

वहीं, सभी मौजूद प्रशासनिक व सेना के अधिकारियों ने आने वाले दिनों में समस्या के समाधान के लिए इस बातचीत को आवश्यक बताया और समस्या के समाधान के लिए हर संभव कोशिश की पहल जारी रखने की बात कही।

गौरतलब है कि पटना उच्च न्यायालय ने याचिका सीडब्ल्यूजेसी 7573 एवं 7678 में बिहार के विकास आयुक्त को बैठक बुलाकर समस्या निदान करने का आदेश दिया था। आगामी 23 अगस्त को पुनः इसी मसले पर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *