Politics

गाँव-गाँव में शराब पहुँचा देनेवाले नीतीश कुमार अब आतंकवादी निरोधी दस्ता लगाकर शराबबंदी करवा रहे हैं- शिवानंद

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार ज़हरीली शराब से हुई मौतों के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं। इतना ही नहीं, राज्य में सुशासन और विकास के दावों को लेकर भी राज्य के मुखिया पर विपक्ष चौतरफा हमलावर है।

इसी क्रम में राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद शिवानन्द तिवारी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखी टिप्पणी की है। राजद नेता ने शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों को पर बड़ा कटाक्ष किया है।

शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘नीतीश कुमार के लिए चिंता हो रही है। शराबबंदी को लेकर जिस तरह का उन्माद उनके सिर पर सवार है, यह स्वस्थ मानसिकता का लक्षण नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘बिहार देश का सबसे ग़रीब राज्य है। नीतीश कुमार की विकास नीति ने बिहार में भयंकर ग़ैर बराबरी पैदा की है। एक तरफ़ घोर ग़रीबी है तो दूसरी तरफ 28 हज़ार रुपये किलो वाली मिठाई क्विंटल में बीक रही है। प्रशासन अकर्मण्य बना हुआ है। कल ही लोक सभा में प्रधानमंत्री सड़क योजना की प्रगति की दयनीय हालत की गवाही भारत सरकार की ओर से दिए गए जवाब से ही मिल जाता है, लेकिन अपनी आबकारी नीतियों के ज़रिए गाँव गाँव में शराब पहुँचा देनेवाले नीतीश कुमार अब आतंकवादी निरोधी दस्ता लगाकर शराबबंदी करवा रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *