HEALTH

पटना : मेदांता में लगाया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 200 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

पटना। जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटना में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन यहां मेदांता अस्पताल की ओर से बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन और पटना केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के साथ मिलकर किया गया था।

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलने वाले इस शिविर में 200 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें चिकित्सीय सलाह दी गई। शिविर में मरीजों के वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर, आक्सीजन लेवल, ईसीजी, इको आदि जांच की गई।

शिविर के बारे में जानकारी देते हुए जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटना के मेडिकल डायरेक्टर डॉ रविशंकर सिंह ने कहा कि मेदांता अस्पताल पटना और बिहार में गुणवत्तापूर्ण इलाज दे रहा है। अस्पताल की ओर से इसी सेवा भाव को बरकरार रखते हुए इस नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पटना की दो प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मिलकर किया गया। इसमें मरीजों की जांच और चिकित्सीय सलाह दी गई। डॉ रविशंकर सिंह ने कहा कि मेदांता अस्पताल पटना आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन करता रहेगा।

इस मौके पर बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप कुमार चौरसिया, प्रशासनिक सचिव तरुण कुमार पटना केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन कुमार यादव, महासचिव राजेश कुमार आर्या, उपाध्यक्ष के एम पी सिंह सयुंक्त सचिव के एम संथालिया संगठन मंत्री जय प्रकाश, अमिताभ प्रशासनिक सचिव अनील कुमार बबलू कैपिटल जोन के सत्य प्रकाश विजय, संरक्षक रमेश पटेल एवं रंजीत आर्या उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *