Social

पटना : इस्कॉन मंदिर में श्रीराधाष्टमी महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

पटना । इस्कॉन द्वारा सम्पूर्ण विश्व में रविवार 4 सितम्बर 2022 को श्रीराधाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस्कॉन पटना द्वारा भी भव्य रूप में इस्कॉन मन्दिर हॉल में ही इस महोत्सव का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक हुआ। हरे कृष्ण भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । श्रीमती राधारानी की भव्य आरती उतारी गई।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास जी ने कहा कि श्रीमती राधारानी भगवान की तीन शक्तियों में अंतरंगा, बहिरंगा एवं तटस्था अंतरंग शक्ति है। श्रीमती राधारानी और कृष्ण में कोई अंतर नहीं है। बिना राधारानी के कृष्ण कृपा से कृष्णभक्ति प्राप्त नहीं हो सकती है। गोलोकधाम वृन्दावन की मालकिन है। इसलिए मदनमोहन मोहिनी के आविर्भाव दिवस के अवसर पर सभी भक्तों का चित्त राधारानी के प्रति समर्पित हो यही मंगल कामना करते हैं।

उन्होंने सम्पूर्ण बिहार में कृष्णभावना के प्रसार हेतु संकल्प व्यक्त किया। उपस्थित लोगों, मन्त्रीगण, विशिष्ट अतिथियों एवं संचार माध्यमों को उनके पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में यह कार्यक्रम और अधिक भव्य रूप में मनाया जाएगा ।

इस अवसर पर उपस्थित भक्तो एवं आजीवन सदस्यों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री एल. एल पोदार सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं भक्तगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *