District

Lockdown : पटना हाई स्कूल बना आपदा राहत केंद्र, बेसहारा लोगों को मिलेगी आवश्यक सुविधा

पटना (जागता हिंदुस्तान) जिलाधिकारी कुमार रवि द्वारा पटना जिला में फंसे हुए लोगों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पटना हाई स्कूल, गर्दनीबाग, पटना को आपदा राहत केंद्र के रूप में चिन्हित करते हुए क्रियाशील किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बांकीपुर, कॉलेज ऑफ कॉमर्स ,मिलर स्कूल पटना को भी आपदा राहत केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। विगत 2 दिनों से गर्दनीबाग हाई स्कूल एवं कॉलेज ऑफ कॉमर्स में निर्धन /निराश्रित व्यक्तियों को खाना खिलाया जा रहा है। उक्त चारों स्थलों पर आवासन की भी व्यवस्था की गई है । इसके अतिरिक्त सड़कों के किनारे तथा किसी अन्यत्र जगहों पर रहने वाले निराश्रित व्यक्ति के लोगों को भी प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से समन्वय स्थापित कर खाना खिलाया जा रहा है। विदित हो कि गर्दनीबाग हाई स्कूल में गुरुवार को 45 लोगों को तथा शुक्रवार को 400 बेसहारा लोगों को खाना खिलाया गया है। साथ ही यहां तैयार किए गए खाना को अन्य स्थलों पर जाकर लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। नगर निगम अंतर्गत रैन बसेरा, कम्युनिटी हॉल सहित 5 स्थान चिन्हित किए गए हैं– मलाही पकड़ी कंकड़बाग, मैकडोनाल्ड राजेंद्र नगर, कुनकुन सिंह लेन साइंस कॉलेज, गायघाट तथा एस के पुरी कम्युनिटी हॉल। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपदा की इस घड़ी में निर्धन एवं निराश्रित व्यक्तियों की भलाई हेतु मानवीय संवेदना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है।

मेडिसिन की होम डिलीवरी

जिलाधिकारी कुमार रवि ने आम व्यक्तियों के घर तक मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सार्थक पहल करते हुए शुक्रवार को होम डिलीवरी के वाहनों को रवाना किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पीड़ित मानवता की सेवा है सच्ची सेवा है। इसलिए ऑनलाइन बुकिंग, व्हाट्सएप, फोन आदि के माध्यम से बुक कराए गए मेडिसिन को लोगों के घर तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है ताकि व्यक्ति अपने घरों में रहें तथा घर में ही सुरक्षित रहें। उन्हें घर के बाहर मेडिसिन के लिए बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी। मोटरसाइकिल एवं फोर व्हीलर पर तैनात डिलीवरी ब्वॉय द्वारा कस्टमर के घर तक सेवा उपलब्ध कराने हेतु उनकी उत्सुकता एवं सेवा भावना दृष्टिगोचर हुई।

कोषांगों के साथ हुई बैठक

जिलाधिकारी कुमार रवि ने समाहरणालय सभागार में जिला स्तर पर गठित 12 कोषांगों के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।बैठक में जिलाधिकारी ने आवश्यक सामग्री की सुचारू व्यवस्था के संदर्भ में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं स्पेशल राशनिंग ऑफिसर से फीडबैक प्राप्त किया। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दुकानों का सर्वे करने तथा प्रत्येक सामग्री की उपलब्धता ,खपत, उपभोक्ता के डिमांड के अनुसार आपूर्ति, बाजार दर, आदि के बारे में रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही अगर दुकानदार के द्वारा जमाखोरी की जा रही है तो उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करें। इस क्रम में जिलाधिकारी ने आटा ,चावल, आलू, प्याज, चीनी, नमक, तेल , एलपीजी आदि दैनिक उपयोग की वस्तुओं के बारे में बिंदुवार विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि उपभोक्ताओं को सहज रूप में आवश्यक सामग्री उपलब्ध होने के बारे में सही जानकारी हो सके। उन्होंने पशु चारा एवं खाली गाड़ी को रोड पर जाने देने को कहा है।

जागरूकता अभियान

जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नौ जागरूकता रथ द्वारा आम लोगों को लॉक डाउन की स्थिति में घरों में सुरक्षित रहने तथा आवश्यक सहयोग हेतु कंट्रोल रूम से संपर्क करने के बारे में लोगों को जागरुक एवं प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुन: सार्वजनिक स्थलों पर कोरोनावायरस के लक्षण उपाय क्या करें एवं क्या ना करें कंट्रोल रूम आदि के बारे में होर्डिंग फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार प्रसार करने की कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *