Education & Culture

यादगार बना एडवांटेज सपोर्ट का पटना लिटरेरी फेस्टीवल ‘रूबरू’, शबीना अदीब की शायरी ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना में शायरी, अदब और तहजीब के विभिन्न आयामो से सजी यादगार महफिल पटना लिटरेरी फेस्टीवल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायरा शबीना अदीब ने अपने अंदाज-ए-बयान और संगीतमय प्रस्तुती से अजीमाबाद के साहित्य और शेरो-ओ-शायरी के कद्रदानों का दिल जीत लिया। एडवांटेज सपोर्ट के तत्वाधान में आयोजित लिटरेरी फेस्टीवल के रूबरू कार्यक्रम में शबीना अदीब की शायरी और प्रस्तुती ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शायरी, गजल और अदबो-आदाब से सजी इस महफिल का आगाज सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, एडवांटेज सपोर्ट के अध्यक्ष व प्रतिष्ठित चिकित्सक डाॅक्टर अब्दुल हई और सचिव खुर्शीद अहमद ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

सुप्रसिद्ध टीवी एंकर नगमा सहर ने शबीना अदीब से उर्दू शायरी, तहजीब, गंगा जमुनी संस्कृति और भाग दौड़ की जिंदगी में शायरी से मिलते सुकून के मुद्दे पर सार्थक और प्रेरक संवाद किया। इस दौरान मौजूद दर्शक पूरी तल्लीनता से इन्हे सुनते रहे।

शबीना अदीब की मशहूर गजलः-

‘‘खामोश लब है झूकी हैं पलकें
दिलों में उलफत नयी नयी है
अभी तकल्लुफ है गुफ्तगू में
अभी मोहब्बत नयी नयी है’’

‘‘अभी ना आयेगी नींद तुमको
अभी ना हमको सुकून मिलेगा
अभी तो धड़केगा दिल ज्यादा
अभी ये चाहत नयी नयी है’’

‘‘बहार का आज पहला दिन है
चलो चमन में टहल के आयें
फिजा मे खुशबू नयी नयी है
गुलों में रंगत नयी नयी है’’

‘‘जो खानदानी रईस हैं वो
मिजाज रखते हैं नरम अपना
तुम्हारा लहजा बता रहा है
तुम्हारी दौलत नयी नयी है’’

‘‘जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा
की आके बैठे हो पहली सफ में
अभी से उड़ने लगे हवा में
अभी तो शोहरत नयी नयी है’’

एडवांटेज लिट फेस्ट के पिछले चार एपिसोडः-

एडवांटेज लिट फेस्ट के पहले एपिसोड की शुरूआत जून 2019 में की गयी जिसमें अमेरिका में रहने वाले शायर फरहत शाहजाद ने शिरकत की थी। उन्हीं के नाम पर ‘एक शाम, फरहत शाहजाद के नाम’ पर किया गया था। इसका आयोजन उर्दू भवन, पटना में किया गया जिसकी शानदार कामयाबी के उपरान्त बिहार म्यूजियम में अगस्त में ‘एक शाम, ए.एम. तुराज के साथ’ आयोजित किया गया। इन दो आयोजनों ने पटनावासियों का ध्यान आकृष्ट कराकर आयोजक एडवांटेज सपोर्ट को अगला एपिसोड करने के लिए बल प्रदान किया। तीसरे एपिसोड में बाॅलीवुड कलाकार मनोज मुंतशिर ने अपना कार्यक्रम पेश किया। इनसे बातें की एंकर रत्ना पुरकायस्था ने।

इसके बाद लाॅकडाउन के समय चैथे एपिसोड में कई वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किये गये थें जिसमें दिल्ली के निजामी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली, अंदाज-ए-बयान के अंतर्गत उदयपुर टेल्स के द्वारा शानदार स्टोरी टेलिंग, राधिका चोपड़ा के द्वारा गजल एवं इंटरनेशनल ई-मुशायरा में मुनव्वर राणा, मंसूर उस्मानी, शारिक कैफी, शबीना अदीब, ए.एम. तुराज, सैयद सरोश आसिफ तथा अनस फैजी समेत कई नामी शायरों ने दर्शकों से वाह वाही लूटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *