Politics

जल जमाव से त्रस्त पटना की जनता इस बार अपने विधायकों को माफ नहीं करेगी- डॉ. अशोक वर्मा

पटना (जागता हिंदुस्तान) राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक वर्मा ने कहा कि जल जमाव से त्रस्त जनता अब पटना में परिवर्तन चाहती है। विगत कई वर्षों से कुर्सी पर जमे हुए पटना के विधायकों से जनता जानना चाहती है कि आपने प्रदेश की राजधानी पटना में जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए क्या किया?

डॉ. वर्मा ने कहा कि अब जनता जाग चुकी है तथा ऐसे लापरवाह व निकम्मे विधायकों से कुर्सी खाली करने की मांग कर रही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जाति, धर्म, वंशवाद व भ्रष्ट राजनीति के कारण ही इसका समाधान नहीं निकल रहा है। डॉ. वर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि सिर्फ एक बार जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की जरुरत है।

राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा पटना में जल जमाव की समस्या के समाधान हेतु रोड मैप तैयार है तथा जीत के बाद इस समस्या से पटना वासियों को निजात दिलाना हमारी जिम्मेदारी होगी।

डॉ. वर्मा ने दीघा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय सहयोग पार्टी की सुशिक्षित व साहसी महिला प्रत्याशी लीना प्रिया के पक्ष मे मतदान करने हेतु लोगों से आग्रह किया ताकि पटना शहर को देश का एक आदर्श शहर बनाया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *