RJD ने राज्यसभा के बहाने CONGRESS को दिखाई औकात- राजीव रंजन
पटना (जागता हिंदुस्तान) राजद-कांग्रेस की जोड़ी पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ राज्यसभा टिकट को लेकर राजद ने कांग्रेस को एक बार फिर से बिहार की राजनीति में उसकी औकात दिखा दी है. यहाँ तक कि राजद ने बिहार कांग्रेस प्रभारी की चिट्ठी को झूठा तक बता दिया. किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ और नहीं हो सकती कि उससे कहीं छोटी पार्टी उसके राष्ट्रीय नेता को खुलेआम झूठा कहे. लेकिन कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन, अब इतने नीचे स्तर तक जा पहुंचा है कि बार-बार होने वाली बेइज्जती के बावजूद वह राजद का साथ छोड़ने की बजाए और ज़ोर से चिपटने लगती है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के भीतर का आत्मसम्मान अब पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. जनता को भरमाने के लिए इनके नेता भले ही कभी-कभी दबी जुबान से राजद के खिलाफ कुछ बोल देते हैं, लेकिन लोग भी जानते हैं कांग्रेस में राजद के खिलाफ कुछ करना तो दूर, ऐसा सोचने तक की हिम्मत तक नहीं बची है. वास्तव में चाटुकारिता और स्वार्थ के कारण इन्होंने अपनी पूरी पार्टी राजद के चरणों में समर्पित कर रखी है. राजद के नेता अगर दिन को रात कहने लगे तो राजद कार्यकर्ताओं से भी पहले, बिहार कांग्रेस उन्हें सही बताने में जुट जाएंगे.”
राजीव रंजन ने कहा “ किसी भी कीमत पर सत्ता सुख भोगने की अपनी नेताओं की इसी जिद के चलते, कांग्रेस को आज लगभग पूरे देश में अपने से कहीं छोटी पार्टियों के आगे नतमस्तक होना पड़ रहा है. यह शायद दुनिया की इकलौती ऐसी पार्टी होगी जिसके नेता अपनी पार्टी को गर्त में जाते देख कर भी खुश होते हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि इसे राहुल गांधी के करिश्माई नेतृत्व का परिणाम कहें या कांग्रेस का दुर्भाग्य कि आज कांग्रेस ऐसे ही अवसरवादी नेताओं के चंगुल में फंस चुकी है. यही कारण है कि आत्म-सम्मान वाले सभी नेता धीरे-धीरे इससे किनारा करने लगे हैं और आगे अगर इनकी पार्टी कई टुकड़ों में बंट जाए तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.”