Politics

रालोसपा का किसान चौपाल शुरू, नए कृषि कानूनों की जलाई प्रतियां

पटना (जागता हिंदुस्तान) किसान संगठनों और किसानों के आंदोलन को धार देने के लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार में किसान चौपाल की शुरुआत मंगलवार को की. पटना सहित बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर नए कृषि कानूनों की प्रतियां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जलाई.

बता दें कि रालोसपा नेताओं ने नए कृषि कानूनों को फौरन रद्द करने की मांग करते हुए बिहार में किसान चौपाल लगाने का एलान किया था. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने बताया कि किसान चौपाल की शुरुआत मंगलवार को सभी जिला में अमर शहीद जगदेव बाबु की जयंती के मौके पर हुई. पार्टी नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि के बाद उनकी कुर्बानी और वंचितों-शोषितों के लिए उनकी लड़ाई को याद किया और फिर काले कानूनों (तीनों नए कृषि कानून) की प्रतियां जलाईं.

इससे पहले पटना स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीद जगदेव बाबु के चित्र पर माल्यार्पण किया. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रेखा गुप्ता, बीके सिंह, प्रधान महासचिव निर्मल कुशवाहा, पूर्व विधायक रणविजय शर्मा, अभियान समिति के अध्यक्ष जितेंद्रनाथ, प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता धीरज कुशवाहा एवं अनिल यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव संजय मेहता, मोहन यादव, वीरेंद्र प्रसाद दांगी, भुनेश्वर कुशवाहा, कार्यालय प्रभारी अशोक कुशवाहा, संगठन सचिव विनोद कुमार पप्पू, किसान प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव रामशरण कुशवाहा, युवा प्रकोष्ठ के सौरभ सागर, ऋषि कुमार, अनिल पटेल, रविप्रताप कश्यप, राजदेव कुश्वाहा, राजेश कुमार, बृजमोहन पटेल, कलीम उद्दीन इदरीसी, रियाज उद्दीन सिद्दीकी, पटना पश्चिमी जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा, रियाजउद्दीन बाखो, दीनदायल सिंह कुशवाहा, मोहित कुशवाहा, पप्पू मेहता, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजीव कुमार राम, चंदन कुमार और सुरेश ने शहीद जगदेव बाबु को श्रद्धासुमन अर्पित किया. पुष्पांजलि के बाद सैंकड़ों की तादाद में किसानों के समर्थन में नारे लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जलूस निकाला. जलूस आयकर गोलंबर पर खत्म हुआ.

मल्लिक ने बताया कि आयकर गोलंबर पर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं गईं और काले कानूनों को वापस लेने की मांग पार्टी ने दोहराई. उन्होंने बताया कि किसान चौपाल को सफल बनाने के लिए 41 जिला प्रभारी और दस क्षेत्रीय प्रभारी पार्टी ने नियुक्त किया है. इनके अलावा मुख्यालय में किसान चौपाल की निगरानी के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.
मल्लिक ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का मानना है कि यह कानून केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है. रालोसपा किसान चौपाल के जरिए बिहार के दस हजार गांवों में चौपाल लगाएगी और 25 लाख किसानों के घरों तक जाकर उन्हें इन काले कानूनों के लेकर जागरूक करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *