Politics

तेजस्वी का भूमिहार प्रेम दिखावा, 90 के दशक को समाज भूला नहीं- जीवेश मिश्रा

पटना । बिहार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भूमिहारों को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि भूमिहार को लुभाकर कोई वोट नहीं ले सकता, यह राष्ट्र के लिए काम करने वाला बुद्धिजीवी समाज है। उन्होंने कहा कि अमन चैन वाले प्रदेश बनाने के लिए यह समाज ने कई कुर्बानियां भी दी है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव को 90 के दशक को याद करना चाहिए।

उन्होंने याद कराते हुए कहा कि तब आपके पिता लालू प्रसाद ने भूरा बाल साफ करने की बात कही थी। उन्होंने ऐसा कहकर समाज में विद्वेष फैलाने का काम किया था। अगड़े जातियों को खासकर मगध में भूमिहारों को निशाना बनाया गया।

उन्होंने टेकारी में भूमिहार समाज के 37 लोगों की हत्या की चर्चा करते हुए कहा कि आज भी उस अपने खोए परिजन के परिवार न्याय मांग रहे हैं। आज भी पीड़ित परिवार सदस्य नौकरी पाने की बाट जो रहा है। उन्होंने कहा कि भूमिहार समाज या कोई भी समाज इस नृशंस कांड को भूला नहीं है। उस 15 साल में अगड़ी जातियों को टारगेट किया गया।

उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी जी को भूमिहार से इतनी ही मोहब्बत है तो उस दौर के सारे सजा को माफ कर दीजिए। सभी को कोर्ट जाने से मुक्त करवा दीजिए।

उन्होंने कहा कि टेकारी की घटना आपके पिता जी शासनकाल में हुई तो 1999 में सेनारी गांव में 40 लोगों की निर्मम हत्या आपकी मां राबड़ी देवी के शासनकाल में हुई। आपके परिवार में भी अगड़ी जातियों को टारगेट करवाने की प्रतियोगिता चल रही थी। इसी तरह रामपुर चौरम में 9 लोगों की हत्या कर दी गई।

मिश्रा ने कहा कि अगर आप पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह में गए थे तब राजद के शासनकाल में नरसंहार की भी बात करनी चाहिए थी। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब सवर्णों के गरीब परिवारों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लाया तब भी आपकी पार्टी सदन में विरोध के लिए खड़ी थी। उस समय तो आप भी समझदार हो गए थे। यह बात आज भी सवर्ण गरीब को याद है।

जातीय गणना में भी सवर्णों की संख्या कम होने पर उन्होंने तेजस्वी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने भूमिहार नेताओं की हो रही हत्या पर भी सवाल उठाए।

भाजपा नेता ने बिहार की बेटियों के गायब होने पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पिछले आठ महीने में 5170 बच्चियां लापता हुई, जिसमे आज भी 4145 बेटियों का पता नहीं चल पाया है।

इस प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रवक्ता कुंतल कृष्ण, मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू और मीडिया पैनलिस्ट पीयूष शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *