Politics

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के संसदीय भाषणों की किताब के कवर का हुआ लोकार्पण


पटना । पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के संसदीय भाषणों की एक किताब दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रकाशित और लोकार्पित होने वाली है। सदन में जीतनराम मांझी, प्रतिनिधि भाषण किताब में उनके संसदीय भाषणों के साथ-साथ एक लम्बे साक्षात्कार को शामिल किया गया है। 9 नवंबर को किताब का कवर रिलीज करते हुए जीतन राम मांझी ने कुछ संस्मरण सुनाए ।

द मार्जिनलाइज्ड प्रकाशन द्वारा भारत के राजनेता सीरीज में प्रकाशित यह 7वीं किताब है। इसके पहले लालू प्रसाद, रामविलास पासवान, शरद यादव, डी. राजा, रामदास आठवले, अली अनवर की किताब इस सीरीज में आ चुकी है। मांझी जी के संसदीय भाषणों और साक्षत्कार की प्रस्तुति बिहार की राजनीति के कई जाने अनजाने पहलुओं और पड़ावों को खोलती है।

मांझी जी जिस समाज से आते हैं आज भी वहां साक्षरता दर 10% से भी कम है। भूमिहीन मजदूरों के समाज से, बंधुआ मजदूर परिवार से मुख्यमंत्री के पद तक आना भारतीय लोकतंत्र की एक बड़ी परिघटना है। होने और अवसर के क्या असर होते हैं उसे यह किताब खोलती है। सीरीज संपादक हैं संजीव चंदन और संपादक लेखक एस. तरंगिनी। आज के बाद से किताब प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध है।500 रूपये मूल्य की पेपर बैक किताब प्रीबुकिंग के लिए 35% प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *