Crime

Flipkart से iPhone ठगने वाला शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, EOU ने पटना में किया गिरफ्तार

पटना (जागता हिंदुस्तान) फ्लिपकार्ट को ठगने वाला एक ठग पटना में पकड़ा गया है. आर्थिक अपराध इकाई, बिहार की टीम ने जाल बिछाकर उस शातिर ठग को गांधी मैदान इलाके से गिरफ्तार किया. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के ट्वीन टॉवर के फ्लैट नं0-501 WT में रहने वाले धीरज कुमार गुप्ता के पास से तीन नया आइफोन,डमी आइफोन,डमी आइफोन का छह डब्बा और शाओमी का एक नया फोन मिला है.

आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक फ्लीपकार्ट के सिक्यूरिटी मैनेजर, रंजन कुमार आर्थिक अपराध इकाई को शिकायत की थी कि कोई व्यक्ति भिन्न-भिन्न नम्बरों से APPLE IPhone ऑर्डर करता है.फ्लीपकार्ट की ओर से जब APPLE IPhone डिलिवरी के लिए भेजा जाता है,तब वह व्यक्ति ओरिजनल APPLE IPhone रख कर उसके स्थान पर डमी APPLE IPhone लौटा कर ऑर्डर रद्द कर देता है. इससे फ्लीपकार्ट को आर्थिक क्षति हो रही है.

शिकायत की जांच के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने एक विशेष टीम की गठन किया गया.इसी बीच उस व्यक्ति ने 19.07.2022 को भी आई फोन का आर्डर किया. उसके आर्डर के अनुसार आई फोन की डिलिवरी के दौरान योजनाबद्ध तरीके से उस व्यक्ति को दबोच लिया गया.पकड़े जाने पर पता चला कि उसका नाम धीरज कुमार गुप्ता है.उसके पिता का नाम महावीर लाल गुप्ता है.वह ट्वीन टॉवर के फ्लैट नं0-501 WT. में रहता है.

छानबीन में पता चला कि धीरज अलग—अलग मोबाइल नम्बरों से पलीपकार्ट को आई फोन ऑर्डर करता था. डिलिवरी के दिन डिलिवरी ब्वॉय के फोन करते ही वह किसी स्थान पर पहुंच कर सामान प्राप्त करता था. सामान लेते वक्त उसके पास एक बैग होता था और वह काफी जल्दबाजी में होता था। डिलिवरी ब्वॉय से आई फोन लेने के बाद वह अपने बैग में रख लेता था. फ्लीपकार्ट का नियम है कि महंगा सामान डिलिवरी करने वक्त डिलिवरी ब्वॉय को डब्बा खोल कर समान को दिखाना होता है.

डिलिवरी ब्वॉय के मांगने पर वह शातिर व्यक्ति धोखे से बैग में पहले से रखे सील डमी सेट का डब्बा डिलिवरी ब्वॉय को दे देता था. जब डब्बा खोल कर डिलिवरी ब्वॉय आई फोन उस व्यक्ति को दिखाता था तो वह व्यक्ति कुछ नुक्स निकाल कर फोन लेने से इंकार कर देता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *