अपडेट : 24 घंटों में कोरोना से 31 लोगों की मौत, एक हज़ार से अधिक नए मामलों की पुष्टि
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना से 31 अन्य लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,211 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 339 जबकि कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 10,363 पहुंच गई है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल #IndiaFightsCorona पर जारी आंकड़ों में आज (मंगलवार, 14 अप्रैल) सुबह 8:00 बजे तक देशभर में कोरोना से 339 लोगों की मौत समेत कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 10,363 बताई गई है। इनमें 72 विदेशी नागरिक शामिल हैं। वहीं अब तक 1,035 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
वहीं बीते कल (सोमवार, 13 अप्रैल) की सुबह 8:00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से 308 लोगों की मौत समेत कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,152 पर थी।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए देशभर में 14 अप्रैल तक जारी लॉकडाउन को बढ़ाते हुए इसे 3 मई तक कर दिया गया है।