DistrictTRENDING

सिवान : AISF एवं शिक्षक संघ ने किया भिक्षाटन, कोरोना राहत के लिए सब्जी एवं अनाज का संग्रह

सिवान (जागता हिंदुस्तान) ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों एवं अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने गल्लापट्टी, चूड़ाहट्टी, तेलहट्टा, बैलहट्टा में भिक्षाटन किया। भिक्षाटन से चावल, आटा, सब्जी, तेल, सोयाबीन,चूड़ा, गुड़ आदि कोरोना राहत सामग्री के रूप में इकट्ठा किया।

इस मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों को मदद पहुंचाना हमारी टीम का मकसद है। जनसहयोग के बदौलत हीं हमारा कारवां लगातार बढ़ रहा है। जो भी अनाज, सब्जियां या रोजमर्रा की जरूरत के सामान हमलोगों को मिलेगा, उसको वास्तविक जरूरतमंदों तक हमलोग पहुंचा देंगे।

मौके पर मौजूद अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लॉक डाउन से खासकर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों पर अधिक संकट हो गया है। वे उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर हैं जिनका चूल्हा नहीं जल रहा है। जो रोज कमा कर रोज खाने वाले हैं।

भिक्षाटन में एआईएसएफ जिला संयोजक शशि कुमार, एआईएसएफ नेता नीरज यादव, विशाल कुमार, अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, जिला सह सचिव इरफान अली, राजकमल, सलमान, अशोक साह, नौशाद, रजनीश सिंह, बृजेश, बेलाल, जुनैद सहित कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *