Politics

घोषणा : 16 जनवरी को होगा अखिल भारतवर्षीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा का संगठनात्मक चुनाव- गौरव नारायण

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार और झारखंड के चंद्रवंशी समाज के दो बड़े नेताओं के टकराव में उलझे अखिल भारतवर्षीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा का संगठनात्मक चुनाव कराने को लेकर आखिरकार महासभा ने घोषणा कर दी। उसके मुताबिक आगामी वर्ष 2022 में 16 जनवरी को संगठन के सभी पदों पर चुनाव कराया जाएगा।

इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतवर्षीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा के चुनाव आयुक्त गौरव नारायण भारती ने बताया कि 16 जनवरी 2022 को अखिल भारतवर्षीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा के द्वारा इसके सभी संगठनात्मक पदों पर चुनाव कराया जाएगा। इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष ,महिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष आदि शामिल है। यह चुनाव पहले से प्रस्तावित पटना की वजह बोधगया में कराया जाएगा। बीते 17 जनवरी को महासभा की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है।

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि साल 2007 से ही वैधानिक रूप से महासभा के किसी भी पद पर चुनाव नहीं हुआ है। वहीं, साल 2015 से महासभा के द्वारा संगठन का आयकर रिटर्न तक फाइल नहीं हुआ है, जिसके कारण इसका पंजीकरण भी निलंबित हो गया है। इसका कारण उन्होंने यह बताया कि महासभा में बिहार और झारखंड के चंद्रवंशी समाज के दो बड़े नेता स्वघोषित अध्यक्ष बने हुए हैं। इनमें एक झारखंड के विश्रामपुर से विधायक रामचंद्र सागर के बेटे ईश्वर सागर और बिहार के गया से विधायक व पूर्व मंत्री प्रेम कुमार शामिल हैं। गौरव नारायण ने कहा कि दो चंद्रवंशी नेता की प्रतिष्ठा की लड़ाई में चंद्रवंशी महासभा का चुनाव नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि बिहार में 7% वोट बैंक चंद्रवंशी समाज का है और चंद्रवंशी समाज के नेता विभिन्न संगठन बनाकर अपनी अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं लेकिन अभी तक चंद्रवंशी महासभा का विकास नहीं हो पाया है इसी को लेकर अखिल भारतीय चन्द्रवँशी महासभा चुनाव कराकर अपने हक की लड़ाई को तेज करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *