DistrictPolitics

बेतिया : सरकारी आदेशों को नहीं मान रहे जिला सहकारिता पदाधिकारी, पैक्सों में रोका अधिप्राप्ति कार्य- अजय गुप्ता

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस को लेकर घोषित लॉक डाउन के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में विशेष सेवाओं को छूट दिए जाने के बावजूद कई स्थानों पर सरकारी कर्मियों द्वारा मनमानी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश की कॉपी।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश की कॉपी।

इसी क्रम में खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आपूर्ति देने वाली वस्तुओं एवं उनके उपार्जन एवं भंडारण में आवश्यक सामग्रियों का संचालन, भंडारण एवं वितरण निर्बाध रूप से कराते हुए एक हेतु संलग्न वाहनों का परिचालन सुनिश्चित करने, खाद्यान्नों तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आपूर्ति की जाने वाली वस्तुओं की लोडिंग अनलोडिंग निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने एवं विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत अधिप्राप्त धान की राइस मिलिंग एवं भंडारण के लिए लोडिंग अनलोडिंग एवं परिवहन निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने समेत विभिन्न आदेशों के बावजूद बेतिया के जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा आदेशों की अनदेखी करने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में पैक्स प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बाकायदा पत्र लिखकर सहकारिता मंत्री राणा गंभीर को अवगत कराते हुए अभी प्राप्ति कार्य पूरा कराने की गुहार लगाई है। उन्होंने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधान सचिव सहकारिता विभाग एंव जिला पदाधिकारी बेतिया को भी प्रेषित की है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता ने पत्र में क्या कुछ लिखा है, उन्हीं के शब्दों में प्रस्तुत है।

पत्रांक- दिनांक- 27.03.2020

सेवा मे,
माननीय सहकारिता मंत्री महोदय
बिहार सरकार,पटना

विषय:- बेतिया जिले के पैक्सों मे निर्धारित अवधि से पहले एंव लक्ष्य प्राप्ति अधुरा होने के बावजूद अधिप्राप्ति कार्य रोके जाने के संबंध मे ।
प्रसंग:- खाद्य एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग,बिहार सरकार के सचिव के पत्रांक 1469 दिनांक 24.03.2020 ।
महाशय,
उपरोक्त विषयक संदर्भ मे अंकित करना है कि बेतिया जिले के पैक्सों मे अधिप्राप्ति कार्य अपने लक्ष्य के अनुरूप सरकार द्वारा निर्धारित अवधि के अंतर्गत जारी था किंतु जिला सहकारिता पदाधिकारी बेतिया द्वारा अधिप्राप्ति पर रोक लगा दी गई है,जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है साथ ही किसान के आक्रोश को पैक्स प्रबंधकों एंव पैक्स अध्यक्षगण को भी झेलना पड रहा है । सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति जैसे कार्य को निर्धारित अवधि के पहले लक्ष्य के अनुरूप अपूर्ण स्थिति मे भी रोकना,किसान को उक्त लाभ से वंचित करना,जिससे योजना भी प्रभावित है । कोरोना वायरस (कोविड-19) एंव प्रकृति के बेमौसम की मार को भी किसान को झेलना पड रहा है,जिसे माननीय महोदय द्वारा गंभीरता से लिया गया है । कोरोना वायरस के कारण खाद्य एंव उपभोक्ता विभाग,सरकार के सचिव के पत्रांक 1469 दिनांक 24.03.2020 के पत्र मे भी अधिप्राप्ति कार्य उक्त दायरे से बाहर है ।
अत: माननीय महोदय से उपरोक्त तथ्यों से अवगत कराते हुए सादर अनुरोध है कि किसान हित मे धान अधिप्राप्ति कार्य जारी रखने हेतु अनुमति दी जाय,जिससे किसान के धान की अधिप्राप्ति हो सके एंव किसान लाभान्वित हो सकें । माननीय महोदय को सूचनार्थ एंव समर्पित ।
भवदीय
अजय कुमार गुप्ता
प्रदेश अध्यक्ष
पैक्स प्रबंधक संघ,बिहार

पत्रांक- दिनांक-27.03.2020
प्रतिलिपि:-
माननीय मुख्यमंत्री महोदय बिहार सरकार,प्रधान सचिव सहकारिता विभाग पटना,जिला पदाधिकारी बेतिया को आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचनार्थ एंव समर्पित ।
भवदीय
अजय कुमार गुप्ता
प्रदेश अध्यक्ष
पैक्स प्रबंधक संघ,बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *