बेगूसराय : कोरोना काल में बिहार सरकार द्वारा किए गए खर्च और पीएम केयर्स फंड की हो जांच- पप्पू यादव
बेगूसराय (जागता हिंदुस्तान) पप्पू यादव ने बेगूसराय में बिशनपुर चौक पर पार्टी के ज़िला कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, “सरकार ने अनलॉक की घोषणा तो कर दी लेकिन उन्हें जनता की कोई फिक्र नहीं है। भाजपा और जद(यू) चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं और उसके नेता डिजिटल रैली में लगे हुए हैं। बिहार में अभी चुनाव की नहीं, लोगों की जान बचाने की जरूरत है।”
बिहार सरकार द्वारा कोरोना काल में किए गए खर्चों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि, “नीतीश कुमार के अनुसार लॉकडाउन के दौरान 8,364 करोड़ रुपये खर्च किए गए। लेकिन न आम जनता को सात हजार रुपये दिए गए और न ही छात्रों को कोई राहत दी गई। फिर ये पैसे कहाँ खर्च हुए। पीएम केयर्स फंड में हजारों करोड़ रुपये जमा हुए लेकिन कहाँ खर्च हुआ कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। मैं इन सभी की जांच की मांग करता हूं।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि, “राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सब ठप हो गया है। अब बिहार की जनता विकल्प चाहती है. लोग 15 साल-15 साल के जुमले से ऊब चुके है।”
पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश महासचिव बिनोद कुमार गुप्ता, प्रदेश सचिव बिपिन कुमार, यादव, राजेश हिसारिया, बिट्टू समेत बेगूसराय के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।