छात्रों और शिक्षकों के साथ धोखा है वित्त रहित शिक्षा व्यवस्था- राष्ट्रीय सहयोग पार्टी
पटना (जागता हिंदुस्तान) राष्ट्रीय सहयोग पार्टी की पटना में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक वर्मा ने कहा कि वित्त रहित शिक्षा व्यवस्था शिक्षकों व छात्रों दोनों के भविष्य के साथ धोखा है। शिक्षा के नाम पर खानापूर्ति वाली इस व्यवस्था से न शिक्षकों को लाभ हुआ न छात्रों को। लाखों छात्र-छात्राओं को न शिक्षा मिली न उन्हे रोजगार का के अवसर ही। ऐसे में छात्र-छात्राओं के साथ साथ बिहार का भी भविष्य चौपट हो रहा है।
डॉ. वर्मा ने कहा कि, “शिक्षा व रोजगार, जीवन का मूल आधार” है फिर भी आज राष्ट्र के कर्णधारों को इसका पर्याप्त अवसर उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के कर्णधारो को हर स्तर की शिक्षा व उनकी योग्यता, प्रतिभा व कार्यक्षमता के अनुसार रोजगार की गारंटी मिलनी चाहिए।
बैठक में डॉ. वर्मा ने स्पष्ट किया कि कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने हेतु पार्टी संघर्ष कर रही है ताकि किसानों की स्थिति में सुधार के साथ साथ नौजवानों के लिए रोजगार का अवसर सृजित हो सके। वहीं, डॉ वर्मा ने निराशा वयक्त करते हुए कहा कि पूर्व व वर्तमान सरकारों ने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाले नये नये उद्योग धन्धे स्थापित करने में बिल्कुल विफल रही। एक भी मृतप्राय उद्योग, पुनर्जीवित नहीं हुआ। ऐसे में सरकार द्वारा बिहार में ही बिहार के लोगों को रोजगार देने का झांसा एक चुनावी जुमला है। पुनः ठगने की साजिश है ।
डॉ. वर्मा ने “हमारा सपना , विकसित बिहार हो अपना” के संकल्प को साकार करने हेतु सभी वर्ग के युवक-युवतियों से आग्रह किया कि रचनात्मक बदलाव हेतु हमें एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि जातियता व साम्प्रदायिकता के जहर घोलकर केवल वोट बैंक की नकारात्मक राजनीति ने बिहार को खोखला कर दिया है। बिहार व बिहार वासियों के विकास के लिए अब सत्ता परिवर्तन नितांत आवश्यक है। हर स्तर की शिक्षा व हर हाथ को काम की गारंटी देने के लिए राष्ट्रीय सहयोग पार्टी ने राज्य में “सहयोग” नाम से तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सत्ता परिवर्तन के लिए डॉ. वर्मा ने सामान विचारधारा वाली राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होने के लिए आह्वान किया है ।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजीत पाण्डेय , गृहस्थ धाम के संस्थापक स्वामी अरुणेश, ब्रजमोहन प्रसाद, गोपाल कुमार, ब्रजेंद्र सिह, तारकेशवर पाण्डेय, मनोज शर्मा, अर्जुन आदि मौजूद रहे।