CITY

बड़ी खबर : शुक्रवार आधी रात से बिहार में होगा अनिश्चितकालीन ट्रक चक्का जाम, बेहद गुस्से में है ट्रक एसोसिएशन

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की एक आपात बैठक संगठन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई, उक्त बैठक में संगठन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बिहार सरकार द्वारा पिछले 16 दिसंबर को लाए गए अध्यादेश, जिसमें 12 चक्के से ऊपर की ट्रकों को गिट्टी तथा बालू की ढुलाई से प्रतिबंधित तथा 14 चक्के से नीचे की गाड़ियों की बॉडी की ऊंचाई 3 फीट एवं 3.5 फीट कर ही ढुलाई करने की अनुमति प्रदान की गई, जिसका संगठन लगातार विरोध कर रही है।

बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ने अपने पूर्व घोषित आंदोलन के तहत 7 जनवरी से संपूर्ण बिहार को चार जोन में बांटकर अपनी-अपनी ट्रकों के साथ “घेरा डालो डेरा डालो” आंदोलन के तहत ट्रकों की हड़ताल की घोषणा की थी, परंतु परिवहन मंत्री, परिवहन सचिव के विशेष आग्रह पर 7 जनवरी की प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित किया गया और मंत्री और सचिव के द्वारा ये आश्वश्त किया गया था कि आपकी समस्या का समाधान एक सप्ताह में करने का प्रयास किया जाएगा जिसके तहत संगठन ने उनके आग्रह पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अपने पूर्व घोषित आंदोलन को 15 जनवरी की मध्य रात्रि से करने की घोषणा की थी। अध्यक्ष भानु शेखर ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा मेरे किसी बिंदु पर अब तक कोई निर्णय या विचार नहीं किया गया अतः हमारा आंदोलन “घेरा डालो डेरा डालो” आगामी 15 जनवरी की मध्य रात्रि से जारी रहेगा।

वहीं, प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने बताया आंदोलन में एम्बुलेंस सेवा को छोड़कर सभी तरह के ट्रकों को बंद कर अपना विरोध प्रकट किया जाएगा साथ ही हमारे सभी ट्रक मालिक अपनी-अपनी ट्रकों के साथ उक्त आंदोलन में ट्रकों को सड़क के किनारे खड़ा कर सरकार के इस अधिसूचना के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करेंगे, इससेआम जनमानस को होने वाले परेशानी की जवाबदेही बिहार सरकार की होगी। हमारा संगठन अनवरत प्रयासरत रहा कि जनमानस को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती है। सरकार संपूर्ण बिहार में बेरोजगारी फैलाना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *