Crime

अन्तर्राज्जीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 11 अवैध देशी कट्टा के साथ 2 गिरफ्तार

श्रवण कुमार (पूर्णिया) शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के चित्रवानी रोड स्थित एतियाना टूर एंड ट्रेवल्स के बस में छापेमारी कर हथियार के जखीरे के साथ दो हथियार तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा है। एसपी विशाल शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के क्रम में गुप्त सूचना के आलोक पर सदर डीएसपी आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सहायक खजांची हाट थाना के थानाध्यक्ष अमित एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा सहायक खजाॅची हाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत एटियाना बस स्टैण्ड की घेराबन्दी करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के क्रम में कोलकाता जाने वाली एटियाना बस के अन्दर से दो (02) अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर 1. मो0 रिजमान पिता अब्दुल रहमान एवं 2. शेख अनवर पिता स्व0 शेख आलीद दोनों साकिन-रामचरण पाॅल लेन,कोलकाता को ग्यारह (11) देशी निर्मित कट्टा, 03 मोबाईल, करीब 29 हजार रूपये, पहचान पत्र तथा अन्य सामग्रियों के साथ विधिवत् रूप से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि कोलकाता के रहमतुल्लाह उर्फ टिटू के कहने पर भवानीपुर थाना,पूर्णियाॅं के शाहबुद्दीन के पास 15 हथियार लेने आये थे,किन्तु शाहबुद्दीन के द्वारा इन दोनों को 11 देशी कट्टा सप्लाई किया गया। हथियार की खेप लेकर ये लोग मंगलवार की संध्या में कोलकाता जाने के लिये ये लोग एटियाना बस में बैठे ही थे कि पुलिस द्वारा छापेमारी कर 11 देशी कट्टे तथा अन्य सामग्रियों के साथ इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मो रिजवान के स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार वह कोलकाता में एक डकैती के कांड में करीब पांच वर्ष तक सजायाफ्ता रहा है। विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार हथियार तस्कर गिरोह के सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। साथ ही साथ पुलिस टीम के द्वारा हथियार तस्कर गिरोह के फाॅरवर्ड तथा बैकवर्ड लिंक की गहराई से जाॅंच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *