Crime

पूर्णिया : भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मद्य निषेध अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई

श्रवण कुमार (पूर्णिया) बायसी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3865.680 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है गया। मामले को पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले मद्य निषेध अभियान चलाया जा रहा है। मद्य निषेध अभियान के क्रम में लगातार सघन वाहन चेकिंग एवं श्वान दस्ता के माध्यम से भी छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब का एक बड़ा खेप तस्करों द्वारा बिहार लाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर बायसी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग चलाया गया। बीते मंगलवार की रात्रि 9ः30 बजे दालकोला चेक पोस्ट के पास ट्रक संख्या- एचआर -45 बी-5488 चालक द्वारा संदिग्ध तरीके से दालकोला चेक पोस्ट पर गाड़ी चालक गाड़ी को तेजी से लेकर भागने का प्रसास किया जाने लगा।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए ट्रक की घेराबंदी करते हुए को पकड़ा गया। उक्त वाहन का विधिवत तलाशी लेने पर कुल-3865.680 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर पकड़ा गया जप्त किया गया तथा पूछताछ के क्रम में अपना नाम हरियाणा जमुना नगर जिला के रादौर थाना निवासी रवि कुमार कुमार, दूसरा हरियाणा जमुना नगर जिला के रादौर थाना निवासी गुरविंदर सिंह बताया जाता है ।

अभियुक्तों द्वारा स्वीकरोक्ति बयान में बताया गया कि ये लोग बंगाल के कानकी से अनिश्चित किसी जगह पर खेप की डिलीवरी करने को कहा गया था । विधिसम्मत कारवाई करते हुए ट्रक संख्या एचआर -45 बी-5488 एवं एक विदेशी शराब की खेप को विधिवत जप्त करते हुए दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *