Politics

नगर निगम टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ JAP का प्रदर्शन, कहा- जनहित के लिए सड़क पर उतर कर करेंगे आंदोलन

पटना (जागता हिंदुस्तान) बांकीपुर में जन अधिकार पार्टी के नेतृत्व में नगर निगम टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ आज अंचल कार्यालय बांकीपुर के सामने प्रदर्शन किया गया। कचड़ा उठाने के नाम पर बढ़ाए गए टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि कोरोना काल में नगर निगम ने कचड़ा उठाने के नाम पर जो टैक्स बढाया है वो अमानवीय हैं। राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि नगर निगम के द्वारा होल्डिंग शुल्क के साथ मनमाना ढंग से कूड़ा उठने की शुल्क के वृद्धि से आम जनता को आथिर्क बोझ तले दबाने की कोशिश किया जा रही है।

राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि कोरोना काल में बिहार सरकार आपदा में अवसर तलाश रही हैं। सरकार ने टैक्स को बढ़ा कर आवासीय घर पर 300 और दुकानों से 1200 और कम्युनिटी हॉल से 3000 रुपया टैक्स वसूल रही है। उन्होंने आरोप लगाए कि कोरोना महामारी के कारण आम लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या बनी हुई है, लेकिन निगम ने सम्पत्ति के साथ जल, सफाई और अन्य तरह के कई टैक्स बढ़ी हुई दरों से लादकर जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। इसलिए अब जनता के हक को लेकर जन अधिकार पार्टी सड़क पर उतरकर लगातार आंदोलन करेगी और टैक्स तभी दिया जाएगा जब निगम लोगों को सुविधाएँ देगा।

जाप महानगर अध्यक्ष आदि मेहता ने धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक तरह लगातार केन्द्र सरकार की मंहगाई के मार से जनता उबर नही पायी है। दूसरी ओर लाॅकडाउन के कारण लोगो को नौकरियों के हाथ धोना पड़ा है। वहीं, नगर निगम ने शुल्क वृद्धि कर ये साबित कर दिया है कि शहरों, घरों का कूड़ा भले ही सही ढंग से नही उठाएगें लेकिन टैक्स जरूर बढाएंगे।

प्रदर्शन में संतोष चौधरी, बैधुवाला सिन्हा, बासुदेव निषाद, नीतिश प्रशांत कुमार शशांक कुमार मोनू चंदन कुमार मनोज कुमार, विष्णुकांत शर्मा, दीपु कुमार, रमेश राम, नागेन्द्र कुमार, पूनम झा, विकास बंशी, पूनम देवी, मोनु कुमार, अजीत कुमार उर्फ भीम सहित कई लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *