Politics

विकास के एजेंडे में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा तकनीकी प्रकोष्ठ- नीरज कुमार

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सभी पार्टियां अपने अपने स्तर पर तैयारी में जुट गई है। राजनीतिक दलों ने अपने सभी प्रकोष्ठों को जिम्मेदारियां सॉफ्ट शुरू कर दी है। इसी क्रम में जनता दल (यू.) तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रामचरित्र प्रसाद ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रकोष्ठ की बैठक से पहले कार्यकारिणी एंव जिला अध्यक्षों की सूची जारी की। इसके तहत जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के 46 जिला अध्यक्ष, पांच उपाध्यक्ष, नौ प्रदेश महासचिव, 12 प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम शामिल हैं। इस संबंध में इंजीनियर रामचरित्र प्रसाद ने कहा कि बचे हुए चार जिला अध्यक्षों के नाम भी जल्द ही घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों से कहा कि अगर हम बूथ जीत जाएंगे तो निश्चित तौर पर चुनाव जीत जाएंगे। वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तकनीकी प्रकोष्ठ का एक महत्वपूर्ण दायित्व है। आज के समय में समाज में तकनीक का सकरात्मक प्रयोग एवं विकास के मानक में तकनीक का इस्तेमाल हो। ऐसे में तकनीकी प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक राजनीति और विकास के एजेंडे में जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीति को समाज सुधार से जुड़ा है वहीं दूसरे लोग राजनीति में आते ही संपत्ति बनाना शुरु कर देते हैं। नीरज कुमार ने कहा कि जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ अपने सभी कार्यों को शानदार और जानदार तरीके से पूरा करेगा। इस अवसर पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *