Politics

JDU के नीरज कुमार ने जीता MLC चुनाव, कहा- धनबल और वंशवाद की राजनीति को मिली शिकस्त

पटना (जागता हिंदुस्तान) जदयू नेता और नीतीश सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रहे नीरज कुमार ने बिहार विधान परिषद का चुनाव जीत लिया है. नीरज कुमार ने राजद उम्मीदवार आज़ाद गांधी को 8 हजार 252 वोटों से मात दी है.

वहीं, नीरज कुमार ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि मेरी जीत राजनीति के लंपटीकरण, वंशवाद और धनबल के खिलाफ है। इस स्नेह के लिए पटना स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं को कोटि-कोटि आभार। नीरज कुमार ने अपने चिर परिचित अंदाज में राजद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आठवीं-नौवीं पास लोग स्नातक उम्मीदवार का टिकट बांट रहे थे। लेकिन स्नातक वोटरों ने धनबल और वंशवाद को करारी शिकस्त दी है।

उन्होंने कहा कि सदन में नैतिक बल की गरिमा को बचाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिक्षा के पुनर्जागरण रोड मैप को आगे ले जाने में एक कार्यकर्ता के तौर पर अपनी भूमिका अदा करेंगे

बता दें कि नीरज कुमार को जीत के लिए दूसरे वरीयता के वोटों की गिनती का इंतजार करना पड़ा। गुरुवार देर रात तक हुई प्रथम वरीयता के वोेटों की गिनती में उन्हें 17285 वोट प्राप्त हुए थे, जबकि आजाद गांधी को 11238 मत। तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी रवि रंजन को 8611 वोट प्राप्त हुए थे। इधर, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रत्‍याशी नवल किशोर यादव की जीत की घोषणा गुरुवार को ही कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *