Politics

CORONA को लेकर LJP गंभीर, गांव गांव जाकर फैलाएंगे जागरूकता- उपेंद्र यादव

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस को लेकर देश और दुनिया समेत बिहार सरकार भी अलर्ट मोड में है। सरकारी दिशा निर्देश के मुताबिक सभी राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने कार्यक्रमों को स्थगित करने के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने का भी निर्देश दिया है। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव सह पटना जिला प्रभारी उपेंद्र यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होने वाले बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम को स्थगित करने के बाद जिला इकाई कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाएगी।

उन्होंने कहा कि बुधवार से पटना जिला से जागरूकता अभियान की शुरुआत के साथ सभी 38 जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ इससे बचने के उपाय भी बताएंगे। उपेंद्र यादव ने कहा कि इस दौरान लोगों के बीच पार्टी के द्वारा मास्क और सेनेटाइजर का भी वितरण किया जाएगा।

इसके साथ ही उपेंद्र यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक दूसरे से मिलने में थोड़ी दूरी बनाकर रखें। हाथों को दिन में चार-पांच बार साबुन से धोएं तथा साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें।

इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव और पटना महानगर अध्यक्ष दिनेश पासवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *