Social

लोदीपुर-चांदमारी रोड विवाद : उपेन्द्र कुशवाहा से मिला AISF एवं सड़क बचाओ आंदोलन का प्रतिनिधिमंडल

पटना (जागता हिंदुस्तान) ऑल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) एवं लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन का पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज जद(यू) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सेना द्वारा अकारण एवं जबरन सैकड़ों साल पुराने लोदीपुर-चांदमारी रोड समेत दानापुर के कई सड़कों को बंद कर दिया गया है। लोदीपुर-चांदमारी सड़क के बंद होने से 22 गाँवों के 15 हजार आबादी प्रभावित है। एन. एच. 30 से मात्र 300 मीटर की दूरी को दूसरे रास्ते से घूमकर जाने में 6से 8 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। राज्य सरकार द्वारा चार वैकल्पिक रास्तों का निर्माण प्रस्तावित है।

उपेन्द्र कुशवाहा ने रास्ता बंद करने के पीछे सेना का तर्क जानना चाहा। जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सुरक्षा कारणों को बहाना बनाते हुए बंद करने वाले सेना को दिल्ली पब्लिक स्कूल की 60-65 बसों से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ग्रामीणों के पैदल या वाहन से जाने में भी दिक्कत है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विगत 16 माह से रास्ता बंद होने से छात्र और ग्रामीण संघर्षरत है और अभी भी अनिश्चितकालीन धरना जारी है।

उपेन्द्र कुशवाहा ने तत्काल राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित वैकल्पिक मार्गों के निर्माण की दिशा में अधिकारियों को निर्देश देने की बात कहते हुए वैकल्पिक मार्गों के निर्माण तक सड़क खुलवाने के लिए उच्चस्तरीय वार्ता की पहल की बात कही।

वार्ता के दौरान जद(यू) के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेन्द्र नाथ भी मौजूद थे। वहीं प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, राज्य सचिव रंजीत पंडित, लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन के सचिव सोनू कुमार, अखिलेश यादव एवं नीरज कुमार मौजूद थे। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह से भी प्रतिनिधिमंडल इसी मसले को लेकर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *