HEALTH

23-26 फरवरी को CISRO अस्पताल में आयोजित होगा मेगा कैम्प-2023, मिलेंगी इतनी मुफ्त सुविधाएं

पटना । सिसरो हॉस्पिटल, नया टोला, बेली रोड सगुना मोड़, महारानी पैलेस के नजदीक, दानापुर, पटना में एक प्रेस बैठक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिसरो हॉस्पिटल के परिसर में बिहार के जानेमाने चिकित्सक व सर्जन एवम् बिहार ओर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह फ्री ऑर्थो सर्जिकल कैंप के संस्थापकीय अध्यक्ष डॉ. एसएन सर्राफ के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेगा कैंप- 2023 के बारे में विशेष चर्चा एवं जानकारी साझा की गयी। जिसका आयोजन 23 से 26 फरवरी तक सिसरो हॉस्पिटल के परिसर में किया जाना तय किया गया है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में डॉ. मधुसुदन कुमार पूर्व सचिव- बिहार ओर्थोपेडिक्स एसोसिएशन उपस्थित थे ।

बिहार के जानेमाने चिकित्सक व सर्जन एवम् बिहार ओर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह फ्री ऑर्थो सर्जिकल कैंप के संस्थापकीय अध्यक्ष डॉ. एसएन सर्राफ ने बताया कि यह मेगा सर्जिकल कैंप बिहार का पहला एवं ईस्ट इंडिया में सबसे बड़ा सुपरस्पेसिअलिटी स्पाइन, जॉइंट रिप्लेसमेंट और ओर्थोपेडिक्स सर्जिकल कैंप होगा जिसमें घुटने एवं हड्डी से सम्बंधित बिमारियाँ, नस सम्बंधित बीमारियाँ, मस्तिष्क रोग इत्यादि के निदान हेतु नई अत्याधुनिक तकनीक विधि (ओ.आर्म नेविगेशन एवं स्टेल्थ नेविगेशन विधि) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्वदेश के विभिन्न महानगरों से 10-12 विशिष्ट ओर्थोपेडिक्स एवं
स्पाईन सर्जन (दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, रायपुर, बेंगलोर इत्यादि महानगरों से) द्वारा सेवाएँ दी जाएगी जिसमें करीब 10,000 फ्री चेक-अप एवं 100 फ्री सर्जरी एवं मरीज के रहने खाने से लेकर जाँच, इम्प्लांट औषधि एवम् फिजियोथेरेपी सारी सुविधाएं मुफ्त मुहैया करायी जायेगी। इन्ही रोगों के इलाज के लिए सम्बंधित रोगियों को राज्य के बाहर जाकर इलाज कराना पड़ता है, जो कि बहुत ही खर्चीला होता है एवम् साथ हीं साथ अन्य दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है।

साथ ही साथ डॉ. सर्राफ ने यह भी बताया की मुफ्त स्वास्थ्य जाँच एवम् रक्तदान शिविर – जेजे फाउंडेशन, सोनपुर में शनिवार 11 फरवरी को प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक एवं मुफ्त स्वाश्थ्य जाँच एवम् रक्तदान शिविर- तख़्तश्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब गुरुद्वारा में रविवार 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में डॉ. महेश कुमार (स्पाईन सर्जन व निदेशक, सिसरो हॉस्पिटल), डॉ. अभिषेक अन्नू सर्राफ (स्पाईन सर्जन व निदेशक, सिसरो हॉस्पिटल) डॉ. रवि कुमार खंडेलवाल (ज्वाइन्ट रिप्लेसमेंट एंड काम्प्लेक्स ट्रॉमा सर्जन), डॉ. रवि कुमार (अर्थ्रोस्कोपी सर्जन, सिसरो हॉस्पिटल), डॉ. आशीष कुमार (क्रिटिकल केयर/अनेस्थेसिया), डॉ. फसीऊल्लाह आलम (क्रिटिकल केयर/ अनेस्थेसिया), डॉ. संदीप यादव (न्यूरो सर्जन), डॉ. मो. निसार अंसारी (स्पाईन सर्जन), डॉ. संजीव कुमार मिश्रा (पैथोलोजिस्ट- बायो केमिस्ट्री), डॉ. ज्ञान रंजन (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट- न्यूरो), राज कुमार (उप महाप्रबंधक सह मानव संसाधन प्रमुख, सिसरो हॉस्पिटल), अंकित कुमार सर्राफ (प्रशासनिक प्रमुख, सिसरो हॉस्पिटल) व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *