Politics

NPR और NRC पर नीतीश सरकार का फैसला ‘आईवॉश’ है- उपेंद्र कुशवाहा

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एनआरसी और एनपीआर को लेकर पारित प्रस्ताव पर बिहार केे राजनीतिक गलियारे से मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी क्रम में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा में एनआरपी और एनआरसी को नहीं लागू करने के फैसले को ‘आईवॉश’ और जनता को भरमाने वाला बताया है।

रालोसपा प्रमुख ने कहा है कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी तीनों एक साथ जुड़ा है। इसे अलग कर नहीं देखा जा सकता है. केंद्र में सीएए का समर्थन करना और राज्यसभा में क़ानून बनवाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब एनपीआर और एनआरसी नहीं लागू कर पीठ थपथपा रहे हैं, लेकिन सच यह है कि नीतीश कुमार भी देश को बांटने की साज़िश में बराबर के हिस्सेदार हैं। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की दोहरी नीति नहीं चलेगी, रोना और हंसना साथ नहीं हो सकता।

बता दें कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एनआरसी के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया वहीं एनपीआर में संशोधन के लिए भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *